"कृपया मास्क पहनें", CJI एन वी रमन्ना ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वकीलों से की अपील

अदालती कार्यवाही शुरू होने पर प्रधान न्यायाधीश ने वकीलों से कहा, ‘‘कृपया मास्क पहनें. हमारे कई कर्मचारी और साथी कर्मी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. न्यायाधीश भी संक्रमित हो रहे हैं.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एन वी रमन्ना ने कहा कि हमारे कई कर्मी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं
नई दिल्ली:

भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एन. वी. रमण ने वकीलों को अदालत कक्ष में मास्क पहनने की सलाह देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि कई कर्मचारी और न्यायाधीश कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. अदालती कार्यवाही शुरू होने पर प्रधान न्यायाधीश ने वकीलों से कहा, ‘‘कृपया मास्क पहनें. हमारे कई कर्मचारी और साथी कर्मी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. न्यायाधीश भी संक्रमित हो रहे हैं.''

मुफ्त में सुविधाएं देने के विषय पर दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रधान न्यायाधीश ने वकीलों से मास्क पहनने को कहा. इस दौरान सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, ‘‘मेरे संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है.'' साथ ही, उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता ए. एम. सिंघवी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘ओह. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'' 

ये भी पढ़ें-

ये Video भी देखें : बीजेपी के हमलों का नीतीश कुमार ने इस तरह दिया जवाब

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic
Topics mentioned in this article