जस्टिस प्रसन्ना बी वराले कल लेंगे शपथ, सुप्रीम कोर्ट में पहली बार होंगे तीन दलित जज

CJI डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस अनिरुद्ध बोस के कॉलेजियम ने जस्टिस प्रसन्ना बी वराले के नाम की सिफारिश की थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक और जज शपथ लेने जा रहे हैं. कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) के जस्टिस प्रसन्ना बी वराले को सुप्रीम कोर्ट जज बनाया गया है. गुरुवार सुबह 10.30 बजे CJI जस्टिस प्रसन्ना बी वराले को शपथ दिलाएंगे. कॉलेजियम की सिफारिश को केंद्र की मुहर लग गयी है. कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस प्रसन्ना बी वराले को सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त करने की सिफारिश की थी. जस्टिस वराले सुप्रीम कोर्ट में तीसरे दलित जज होंगे. 

CJI डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस अनिरुद्ध बोस के कॉलेजियम ने उनके नाम की सिफारिश की थी. इस नियुक्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों की क्षमता पूरी हो जाएगी. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस सीटी रविकुमार दलित हैं. जस्टिस गवई देश के मुख्य न्यायाधीश भी बनेंगे. 

न्यायमूर्ति वराले को 18 जुलाई, 2008 को बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था और 15 अक्टूबर, 2022 को कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था. कॉलेजियम के अनुसार, न्यायमूर्ति वराले ने बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में काफी अनुभव प्राप्त किया है.

ये भी पढ़ें-: 

 

Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi ने Donald Trump को क्यों कहा- 'बकवास बंद करो' | Top News | Breaking News