सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ पहुंचे मीडिया लाउंज, पत्रकारों से सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही को लेकर की बात

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने मीडिया लाउंज में पत्रकारों के साथ सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही और आगे उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बातचीत की. उन्होंने कहा कि वो फिर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुप्रीम कोर्ट के मीडिया लाउंज में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़.
नई दिल्ली:

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ आज अचानक सुप्रीम कोर्ट के मीडिया लाउंज पहुंचे और पत्रकारों से बातचीत की. कुछ दिन पहले मीडिया कर्मियों के अनुरोध पर सीजेआई ने कहा था कि वो मीडिया लाउंज में जरूर आएंगे. शुक्रवार को उन्होंने अपना वादा निभाया.

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने मीडिया लाउंज में पत्रकारों के साथ सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही और आगे उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बातचीत की. उन्होंने कहा कि वो फिर आएंगे.

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि उन्होंने वादा किया था, तो उसे पूरा कर रहे हैं. उन्होंने बातचीत में भविष्य के लिए सुप्रीम कोर्ट की इमारत, वर्चुअल सुनवाई के लिए सुदृढ व्यवस्था, मूक-बघिरों के लिए इंट्रेप्रेटर की स्थायी व्यवस्था के अलावा हाईकोर्ट में हाईब्रिड सुनवाई के लिए निर्देशों का जिक्र किया.

उस समय सीजेआई के साथ सुप्रीम कोर्ट के सेकेट्री जनरल अतुल कुहेरकर के अलावा और भी अफसर साथ थे.

गौरतलब है कि CJI का पद संभालने के बाद जस्टिस चंद्रचूड़ अन्य जजों के साथ सुप्रीम कोर्ट परिसर में अचानक दौरे पर निकल पड़ते हैं. 13 सितंबर को पांच जजों की संविधान पीठ की सुनवाई में ब्रेक के दौरान वो बाकी चार साथ जजों के साथ कैफे पहुंचे थे और चाय समोसे के साथ वकीलों से चर्चा की.

उन्होंने उसी समय मीडियाकर्मियों से वादा किया था कि वो प्रेस लाउंज में भी पत्रकारों के साथ चाय पर चर्चा करेंगे.

CJI चंद्रचूड़ की देखरेख में सुप्रीम कोर्ट परिसर में विकास कार्य भी हो रहा है, जिसके लिए वो समय-समय पर जायजा लेने के लिए दौरे पर निकलते हैं. वो सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ दौरा करते हैं और निरंतर बैठक करते हैं.

Featured Video Of The Day
क्या है 5th और 8th Class के लिए No Detention Policy, इसे खत्म करने से क्या पड़ेगा असर?