ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया दिल्ली हवाईअड्डे पर एलिवेटेड टैक्सीवे, चौथे रनवे का उद्घाटन

ईस्टर्न क्रॉस टैक्सीवेज़ (ईसीटी) के साथ, तीसरे रनवे पर उतरने और टर्मिनल 1 तक जाने के बाद एक विमान को जो दूरी तय करनी पड़ती है, वह अब 9 किलोमीटर से कम होकर 2 किलोमीटर हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली एयरपोर्ट पर नए एलिवेटेड टैक्सी वे और रनवे का उद्घाटन
नई दिल्ली:

केंद्रीय उड्डन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एलिवेटेड टैक्सी -वे और चौथे रनवे का उद्घाटन किया. एलिवेटेड टैक्सी-वे के शुरू से होने दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 और टर्मिनल 1 के बीच विमानों की आवाजाही में अब कम समय लगेगा. 

बता दें कि ईस्टर्न क्रॉस टैक्सीवेज़ (ईसीटी) के साथ, तीसरे रनवे पर उतरने और टर्मिनल 1 तक जाने के बाद एक विमान को जो दूरी तय करनी पड़ती है, वह अब 9 किलोमीटर से कम होकर 2 किलोमीटर हो जाएगी. साथ ही इससे उड़ान भरने और उतरने से पहले और बाद में यात्रियों द्वारा टर्मिनल तक पहुंचने का समय भी कम हो जाएगा. 

जीएमआर समूह के उप प्रबंध निदेशक आई प्रभाकर राव ने कुछ दिन पहले कहा था कि चौथा रनवे और ईसीटी गुरुवार से चालू हो गया. आईजीआईए का संचालन दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) द्वारा किया जाता है, जो जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नेतृत्व वाला एक संघ है.

गौरतलब है कि ईसीटी 2.1 किलोमीटर लंबा और लगभग 202 मीटर चौड़ा है. यहां दो टैक्सीवे हैं, एक लैंडिंग के बाद विमानों के उपयोग के लिए और दूसरा विमान के उड़ान भरने से पहले उपयोग करने के लिए. ईसीटी भारत में अपनी तरह का पहला टैक्सी वे है. 

यह उत्तरी और दक्षिणी हवाई क्षेत्रों को जोड़ेगा और एक विमान के लिए टैक्सी की दूरी 7 किलोमीटर कम कर देगा. बताया गया है कि ये ऊंचे टैक्सीवे - जो ए-380 और बी-777 सहित बड़े विमानों को संभाल सकते हैं - वार्षिक CO2 उत्सर्जन को 55,000 टन तक कम करने में मदद करेंगे. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग
Topics mentioned in this article