दिल्ली में बच्चा चोरी गिरोह का पर्दाफाश, अब तक पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचा

दिल्ली पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 370 और 34 के तहत केस दर्ज कर जांच कर रहीं है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये मासूम बच्चे को, जिसमें लड़की को कम रेट और लड़के को ज्यादा दामों में बेचते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली के नांगलोई थाने की पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले गैंग के लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक गैंग बच्चे को बेचने के लिए आने वाला है, तभी टीम बनाई गई और इस गैंग के लोगों को पकड़ा है. अब तक इस गैंग के 4 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमे 1 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं.

दिल्ली पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 370 और 34 के तहत केस दर्ज कर जांच कर रहीं है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये मासूम बच्चे को, जिसमें लड़की को कम रेट और लड़के को ज्यादा दामों में बेचते थे. इनके रैकेट में कई लोग शामिल है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. अब तक कितने मासूम बच्चों को बेच चुके हैं. इसका भी पुलिस पता लगा रही है .

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरमीत सिंह, हसमीत कौर, नैना और मरियम के तौर पर हुई है. ये सभी आरोपी दिल्ली के ही रहने वाले हैं. हाल ही में सीबीआई ने भी चाइल्ड ट्रैफिकिंग गैंग पकड़ा था.

बीते दिनों में दिल्ली के कई इलाकों में सीबीआई द्वारा चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मामले में छापेमारी की गई थी. रेड के दौरान सीबीआई की टीम ने केशवपुरम के एक घर से दो नवजात शिशु को रेस्क्यू किया था. CBI सूत्रों के मुताबिक पीछे 1 महीने में करीब 10 बच्चों को बेचा गया है. कई राज्यो में इस तस्करी के तार फैले हुए हैं. कई बड़े अस्पताल CBI के रडार पर हैं. इन बच्चों को 4 से 5 लाख रुपए में बेचा जाता है.

ये भी पढ़ें:- 
दिल्ली में बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़, कई बच्चों को CBI ने किया रेस्क्यू, महिलाएं गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: अबकी बार तेजस्वी कितने दमदार? | Tejashwi Yadav | Bihar Politics | Bihar Ke Baazigar
Topics mentioned in this article