'नफरत की राजनीति बढ़ी तो देश को उबरने में लगेंगे 100 साल ' : तेलंगाना के CM केसीआर बोले

केसीआर ने कहा कि तेलंगाना सरकार ने कृषकों को वर्ष 2018 से ही विशेष सौगात दी है जिसके चलते किसानों को कृषि उद्देश्यों की पूर्ति के लिए 24 घंटे मुफ्त बिजली मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 28 mins
तेलंगाना मॉडल को पूरे देश में लागू करने की जरूरत: केसीआर
हैदराबाद:

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर वृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना के विकास मॉडल को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए. तेलांगना के लोगों को देश को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करना चाहिए. ईश्वर हमें शक्ति दे कि पूरे देश में बेहतर विकास लाने के लिए हम जोरदार प्रयास कर सकें. के चंद्रशेखर राव ने कहा कि देश में नफरत की राजनीति चल रही है. इससे देश सौ वर्ष पिछड़ सकता है.

देश में विदेशी निवेश का आना बंद हो सकता है. जो निवेश आ चुका है उसके वापस होने का डर बना रहेगा. यह अच्छी स्थिति नहीं है. हमें नफरत की राजनीति के खिलाफ लड़ना होगा. लगातार सांप्रदायिक सद्भाव भंग होने पर इसका कठोरता से विरोध करना होगा. कई देश, जो हमारे साथ स्वतंत्र हुए, अब सुपर पावर बन रहे हैं. लेकिन हम जाति और धर्म की लड़ाई में व्यस्त हैं. ऐसा रहा तो देश सौ साल पीछे चला जाएगा. अगर नफरत की राजनीति बढ़ गई तो देश को इससे उबरने में सौ साल लगेंगे.

तेलंगाना राज्य स्थापना दिवस समारोह पर केसीआर ने हैदराबाद के पब्लिक गार्डन में झंडा फहराया और केन्द्र सरकार के नीतियों पर हमला बोला.  अपने संबोधन में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि तेलंगाना में किसान ही असली राजा हैं लिहाजा किसानों को 24 घंटे फ्री बिजली आपूर्त्ति की जा रही है. एक लाख करोड़ की राशि खर्च कर कालेश्वरम सिंचाई परियोजना को पूरा कर लिया गया है. यह देश की सबसे महंगी सिंचाई परियोजना है. किसानों को दी जा रही इस सिंचाई सुविधा ने राज्य में कृषि क्षेत्र को बदल दिया है. कृषि उत्पादन के क्षेत्र में पंजाब सबसे पहले नंबर पर आता है, वहीं साल 2014 में अस्तित्व में आया तेलंगाना अब कृषि उत्पादन के क्षेत्र में दूसरे नंबर पर आ गया है. यह विश्व की सबसे बड़ी बहुउद्देशीय लिफ्ट सिंचाई परियोजना है.

Advertisement

इस परियोजना में जलाशय, पानी की सुरंग, पाइपलाइन और नहरो के संजाल है जिसके जरिए गोदावरी के पानी को ऊँचाई वाले स्थानों की ओर प्रवाहित किया जा रहा है. गोदावरी औसत समुद्र तल से 100 मीटर नीचे बहती थी जबकि तेलंगाना औसत समुद्र तल से 300 से 650 मीटर ऊपर स्थित है. इस परियोजना ने विश्व की सबसे लंबी पानी की सुरंग समेत कई रिकार्ड बनाये हैं.

Advertisement

उन्होने कहा कि सरकार रायथु बंधु योजना  के तहत किसानों के बैंक खातों में दस हजार रुपये जमा कराती है. फसल के दोनों सीजन रबी और खरीफ शुरू होने से पहले सरकार 5-5 हजार रुपये किसानों के खाते में डालती है. इस योजना को किसानों की निवेश सहायता योजना के रूप में भी जाना जाता है. इस योजना के तहत तेलंगाना सरकार किसानों के खेत के संचालन में बीज, उर्वरक, कीटनाशक, श्रम और अन्य निवेश जैसे इनपुट की खरीद के लिए प्रति किसान प्रति एक प्रति वर्ष दस हजार रुपये देती है, यह राशि सीधे किसानों के खाते में जाती है. इस योजना के तहत राज्य सरकार अब तक किसानों को पचास हजार करोड़ रुपये दे चुकी है. राज्य सरकार इस वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत 14000 करोड़ रुपये वितरित करेगी और इस प्रकार 31 मार्च 2023 तक किसानों के खाते में कुल वितरण लगभग 64000 करोड़ तक पहुंच जाएगा. 

Advertisement

राज्य में रायथू बीमा योजना लागू है. किसान समूह जीवन बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों के परिवार के जीवन को सुरक्षित करना है. इस योजना के तहत अगर किसान को कुछ होता है तो परिवार के सदस्यों को वित्तीय राहत और सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी.  इस योजना के तहत 18 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के किसान नामांकन के लिए पात्र हैं. पूरे प्रीमियम का भुगतान तेलंगाना सरकार द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम को किया जाता है. अगर आकस्मिक या प्राकृतिक किसी भी कारण से नामांकित किसान की मृत्यु हो जाती है तो दस दिनों के भीतर किसान के परिवार के खाते में पांच लाख रुपये की राशि जमा कर दी जा जाती है. इस योजना के तहत अभी तक 80,600 रुपए किसानों के परिजनों को मिल चुके हैं.

Advertisement

केसीआर ने कहा कि तेलंगाना सरकार ने कृषकों को वर्ष 2018 से ही विशेष सौगात दी है जिसके चलते किसानों को कृषि उद्देश्यों की पूर्ति के लिए 24 घंटे मुफ्त बिजली मिल रही है. राज्य के किसानों के लिए अपनी पैदावार अधिक करना और उन्नत जीवन जीना आसान हो पाया है. तेलंगाना सभी कृषि क्षेत्रों में 24 घंटे अच्छी गुणवत्ता, निरंतरता के साथ 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए इतिहास में देश के पहले राज्य के रूप में जाना जाता है.

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि किसान चाहें तो सरकार बदल सकता है. पिछले दिनों पंजाब किसान आंदोलन को लेकर कहा था कि किसानों को तब तक संघर्ष करते रहना चाहिए जब तक उन्हें उनकी फसलों के लाभकारी मूल्यों की संवैधानिक गारंटी नहीं मिल जाती. उनका मानना है कि किसान ही राजा है इसलिए निश्चित रूप से विकास का पहला हक़ उनका ही होना चाहिए. इस  इसके अलावा किसानों को 22 हज़ार करोड़ की क़र्ज़ राशि से भी मुक्ति मिली, इतना ही नहीं वाटर टैक्स भी पूरी तरह हटा दिया. 

केसीआर ने कहा कि तेलंगाना सरकार ने विगत 8 वर्षों में राज्य को कई पहलुओं से शिखर तक पहुँचाने में मुख्य भूमिका निभाई है. राज्य में स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए ७२८९ करोड़ रूपए खर्च करने की योजना है. पहले चरण में ९१२३ स्कूलों के आधुनिकीकरण का काम शुरू किया गया है.  राज्य में २,२४,१४२ लोगों को सरकारी नौकरियां दी गई जिसमें 95 प्रतिशत स्थानीय लोगों की नौकरी को भी सुनिश्चित किया गया. इसके अलावा पुजारियों के वेतन के लिए 138 करोड़ रुपए की सहायता दी गई और दस हज़ार इमामों और मौलानाओं को 5000 रूपए मासिक मानदेय दिया गया.
केसीआर ने कहा कि तेलंगाना विश्व की बड़ी आईटी कंपनियों ओरेकल, आईबीएम, आमेजन का केन्द्र बन चुका है. यहां से करीब १,८३,५६९ करोड़ का निर्यात आईटी क्षेत्र में हो रहा है. यह राज्य अब विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है.

 ये भी पढ़ें -

"'देश को बांटकर जिन्ना और नेहरू ने दिखाई बुद्धिमानी', कांग्रेस नेता का बयान
कोरोना संक्रमित हुईं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस बोली- ED में पेशी पर नहीं पड़ेगा असर
"पाटीदार नेता हार्दिक पटेल BJP में शामिल, आज ही ट्वीट करके खुद को बताया था छोटा-सा सिपाही

ये भी देखें-बिहार में जातीय जनगणना पर बनी सहमति, सर्वदलीय बैठक में लिए गए कई फैसले

Featured Video Of The Day
AIIMS Doctor Crying Video: मरीज भी रोया, स्टाफ भी रोया...Delhi AIIMS से किस डॉक्टर की हुई ऐसी विदाई?
Topics mentioned in this article