चार उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी की

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 9 फरवरी को उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति के लिए पांच न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चार उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं. (सांकेतिक फोटो)
नई दिल्ली:

चार उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं. केंद्र सरकार ने गुजरात हाईकोर्ट में जस्टिस सोनिया गिरिधर गोकानी को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की. शनिवार को इन्हें कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी थी. 

अब  25 फरवरी को इनके रिटायरमेंट तक की बेहद संक्षिप अवधि के लिए मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को मूल रूप में ही केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है. 
वहीं राजस्थान हाईकोर्ट के जज जस्टिस संदीप मेहता को गुवाहाटी हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस, ओडिशा हाईकोर्ट के जस्टिस जसवंत सिंह को त्रिपुरा हाईकोर्ट और गुवाहाटी हाईकोर्ट में जज जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह को जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की गई है.

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 9 फरवरी को उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति के लिए पांच न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की है. कॉलेजियम ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के लिए न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर, कलकत्ता उच्च न्यायालय के लिए न्यायमूर्ति टीएस शिवगणनम, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के लिए न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा, गुजरात उच्च न्यायालय के लिए न्यायमूर्ति सोनिया जी गोकानी और मणिपुर उच्च न्यायालय के लिए न्यायमूर्ति धीरज सिंह ठाकुर की सिफारिश की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-
"...और भारत जोड़ो यात्रा छोड़ने वाले थे राहुल गांधी" : कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताई 'दिव्य' बात 
सिंगापुर से दिल्ली पहुंचे RJD अध्यक्ष लालू यादव, अभी बड़ी बेटी मीसा भारती के घर ही रहेंगे
"सड़कें इतनी खराब हैं कि...": तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ghazipur Murder: युवक की गोली मारकर हत्‍या, गुस्साए लोगों का सड़कों पर प्रदर्शन |Delhi-Meerut Highway
Topics mentioned in this article