धुएं में दम घुटने से पांच मजदूरों की जान चली गई
महासमुंद:
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में कुंज बिहारी गढ़फुझर बसना के ईंट भट्टे में बड़ा हादसा हुआ है. यहां ईंट-भट्टे पर सो रहे पांच मजदूरों की मौत हो गई है. धुएं में दम घुटने से पांच मजदूरों की जान चली गई, वहीं एक मजदूर घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे ने घटना की पुष्टि की है.
घायल मजदूर का इलाज बसना सरकारी अस्पताल मे चल रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ईंट भट्टे को इन मजदूरों ने ठेके पर लिये थे. ईंट पकाने के लिए आग लगा कर मजदूर ईंटों के ऊपर ही सो गये थे, जिससे ये हादसा हुआ. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ईंट भट्टा अवैध संचालित था. बसना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है.
Featured Video Of The Day
Delhi Blast News: MS Bitta ने 'पाक प्रेमियों' को कैसे किया बेनकाब? | Sucherita Kukreti | Mic On Hai














