छत्तीसगढ़: बिलासपुर में तेल मिल में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान

मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि आग मिल के बॉयलर के पास लगी.
बिलासपुर:

बिलासपुर के सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक तेल मिल में मंगलवार को भीषण आग लग गई. शिवांगी राइस ब्रान ऑयल मिल में आग लगने से वहां काम कर रहे कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई. औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण मिल के आसपास और भी कई फैक्ट्रियां हैं. आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई.

प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि आग मिल के बॉयलर के पास लगी. मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के नासिक के पास 3.6 तीव्रता का भूकंप

सीएसपी बिलासपुर, पूजा कुमार ने कहा कि "एक तेल कारखाने में आग लगने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची. छह फायर टेंडरों का उपयोग करके आग पर काबू पा लिया गया है. कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी." 

Featured Video Of The Day
धूमधाम से मनी Ram Navami, Ram Mandir में हुआ सूर्य तिलक, PM Modi-CM Yogi ने की पूजा | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article