"राहुल गांधी 'नॉन-प्लेइंग' कैप्टन", रमन सिंह का कांग्रेस के चिंतन शिविर पर भी कटाक्ष

गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "पार्टी केवल तीन लोगों तक सीमित है. वे इससे ऊपर नहीं उठ सकते हैं या इससे ऊपर नहीं सोच सकते हैं. पार्टी ने जनता में अपना विश्वास खो दिया है. उन्होंने लंबे समय से इस देश के लोगों को लूटा है.  अब उन्हें वह अवसर नहीं मिलेगा."

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा उपाध्यक्ष रमन सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
जयपुर:

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह (Raman Singh) ने हाल ही में संपन्न कांग्रेस के 'चिंतन शिविर' पर कटाक्ष किया है और राहुल गांधी को 'नॉन-प्लेइंग' कैप्टन बताकर उन पर निशाना साधा है. जयपुर में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक समाप्त होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी न तो कप्तान बनना चाहते हैं और न ही मैदान में उतरना चाहते हैं.

भाजपा उपाध्यक्ष ने 'चिंतन शिविर' पर टिप्पणी करते हुए कहा, "मुझे याद है कि जब 2013 में चिंतन शिविर हुआ था, तब उनकी (कांग्रेस) 13 राज्यों में सरकारें थीं. वही चिंतन शिविर 2022 में फिर से हुआ और अब केवल दो राज्यों में ही सरकार बची है. मुझे लगता है कि इस चिंतन शिविर के बाद अब किसी भी राज्य में कांग्रेस की सरकार नहीं बचेगी."

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की नीति और सोच के अनुसार, यह "चिंतन शिविर" नहीं बल्कि "चिंता शिविर" है. सिंह ने आगे कहा, "ये लोग (कांग्रेस) एक ऐसे व्यक्ति को कप्तान बनाना चाहते हैं, जो खुद कप्तान नहीं बनना चाहता. वह नॉन-प्लेइंग कप्तान बनने के लिए भी तैयार नहीं है. राहुल गांधी न तो रन बना रहे हैं और न ही विकेट ले रहे हैं." 

देश में कोल संकट के बीच छत्तीसगढ़ की खदान से कोयले की चोरी का वीडियो वायरल, जांच के आदेश दिए गए

गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "पार्टी केवल तीन लोगों तक सीमित है. वे इससे ऊपर नहीं उठ सकते हैं या इससे ऊपर नहीं सोच सकते हैं. पार्टी ने जनता में अपना विश्वास खो दिया है. उन्होंने लंबे समय से इस देश के लोगों को लूटा है.  अब उन्हें वह अवसर नहीं मिलेगा."

सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ मॉडल की आलोचना की और कहा कि बघेल ने मॉडल के नाम पर असम और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए वोट मांगे लेकिन उन्हें दोनों राज्यों में हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

"न हम डरेंगे, न वो और न बिहार के लोग" : लालू यादव के खिलाफ CBI कार्रवाई को लेकर RJD ने BJP पर साधा निशाना

शुक्रवार को जयपुर में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें तय किया गया है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही सभी केंद्रीय मंत्रियों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले लोगों से संपर्क करने और संवाद करने के लिए अलग-अलग राज्यों में जाने की जिम्मेदारी दी जाएगी.

Advertisement
वीडियो: BJP पदाधिकारियों को PM मोदी का जीत का मंत्र, कहा- वंशवादी नहीं विकासवादी राजनीति करनी है

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास