फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
- छत्तीसगढ़ में 208 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें 98 पुरुष और 110 महिलाएं शामिल हैं.
- नक्सलियों ने 153 हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया है. उनको अब सरकार की पुनर्वास योजना का लाभ मिल सकेगा.
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सलियों के सरेंडर को विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रायपुर:
छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 208 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है, जिनमें 98 पुरुष और 110 महिलाएं शामिल हैं. सभी 208 नक्सलियों ने 153 हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया. अब उनको सरकार की पुनर्वास योजना का लाभ मिल सकेगा. इसी के साथ अबूझमाड़ का ज्यादातर इलाका अब नक्सल मुक्त हो जाएगा.
इन 153 हथियारों के साथ किया सरेंडर
- एके 47 राइफल 19 नग
- SLR राइफल 17 नग
- इंसास राइफल 23 नग
- इंसास LMG 1 नग
- 303 राइफल 36 नग
- कार्बाइन 4 नग
- बीजीएल लॉन्चर 11 नग
- 12 बोर/सिंगल शॉट 41 नग
- पिस्टल 1 नग
बड़ी संख्या में नक्सलियों के सरेंडर के बाद माना जा रहा है कि उत्तर बस्तर से लाल आतंक बहुत हद तक खत्म हो जाएगा. अब नक्सलवाद दक्षिण बस्तर में बाकी बचा है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सलियों के सरेंडर पर खुशी जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक कहा जा सकता है. आज बहुत बड़ी संख्या में नक्सली हमारे संविधान पर विश्वास करते हुए विकास की धारा से जुड़ने जा रहे हैं. उनका स्वागत है.
Featured Video Of The Day
Maharashtra: Bhusawal Railway Station पर बम की खबर से हड़कंप | Mahanagri Express













