छत्तीसगढ़: महिला ने पांच बेटियों संग कर ली खुदकुशी, रेलवे ट्रैक पर मिली लाश

सूत्रों के मुताबिक पारिवारिक विवाद के बाद महिला कल रात अपनी बेटियों के साथ घर से निकल गई थी, लेकिन उसके पति ने पुलिस को सूचित नहीं किया और अपने रिश्तेदार के घर उनकी तलाश कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. (प्रतीकात्मक फोटो)
रायपुर:

छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के महासमुंद (Mahasamund) जिले में सामूहिक खुदकुशी का मामला सामने आया है. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के इमलीभाठा एक महिला ने अपनी पांच बेटियों संग ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली. मृतक और उसकी बेटियां बीती रात से लापता थीं और गुरुवार (10 जून) की सुबह रेलवे ट्रैक पर मृत मिलीं. पुलिस ने बताया कि सबसे बड़ी बेटी की उम्र 17 साल जबकि सबसे छोटी बेटी की उम्र 10 साल है. सभी लाशें ट्रैक पर दूर-दूर बिखरी पड़ी थीं.

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.  सूत्रों के मुताबिक पारिवारिक विवाद के बाद महिला कल रात अपनी बेटियों के साथ घर से निकल गई थी, लेकिन उसके पति ने पुलिस को सूचित नहीं किया और अपने रिश्तेदार के घर उनकी तलाश कर रहा था. गुरुवार की सुबह किसी ने शवों को ट्रैक पर देखा और पुलिस को सूचित किया.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में कल समाप्त होगा आदिवासियों का आंदोलन

Featured Video Of The Day
Delhi-NCR में BS-3 Petrol और BS-4 Diesel गाड़ियों पर लगा प्रतिबंध | Air Pollution | BREAKING