- पटना के पारस अस्पताल में 17 जुलाई को चंदन मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपी तौसीफ खान को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है.
- इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और कुल नौ लोगों की संलिप्तता सामने आई है.
- तौसीफ खान पर पहले से आर्म्स एक्ट, हत्या और एनडीपीएस समेत तीन मामले दर्ज हैं और वह पहले से अपराधी है.
Chandan Mishra Murder Case: पटना के पारस हॉस्पिटल में 17 जुलाई को बंदी चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में रविवार को पटना SSP कार्तिकेय के शर्मा ने प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ खान उर्फ तौसीफ बादशाह को कलकत्ता से गिरफ्तार कर लिया गया है. बिहार पुलिस की STF उसे कलकत्ता से पटना ला रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए है. साथ ही कुछ और लोगों को भी पकड़ा गया है. मालूम हो कि 17 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में अपराधी चंदन मिश्रा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्यारों का CCTV फुटेज भी सामने आया था. जिसमें 5 अपराधी अस्पताल में पिस्टल लेकर घुसते हैं तो रूम नंबर 209 में जाकर गोली मार कर चंदन मिश्रा की हत्या कर देते है.
इस घटना के बाद सभी 5 अपराधी अलग-अलग जगहों पर भाग निकले. कल शाम मुख्य आरोपी तौसीफ ख़ान को कलकत्ता के न्यू टाउन से गिरफ्तार किया गया है. इसमें तौसीफ का भाई निशु ख़ान भी शामिल है इसके साथ दो और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
4 लोगों को किया गया गिरफ्तार
चंदन मिश्रा हत्याकांड को लेकर SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि हत्याकांड में चार लोगों को कलकत्ता STF और पटना पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन से पकड़ा गया है. मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है उसके अलावा उसके भाई निशु ख़ान और दो और लोगों को कलकत्ता से गिरफ़्तार किया गया है जो कि इस पूरे घटनाक्रम में मौजूद रहे.
तौसीफ को कलकत्ता से पटना ला रही एसटीएफ
तौसीफ़ पर पहल से भी आर्म्स एक्ट और एटेम्पट टू मर्डर का केस भी चल रहा है. ये पहले से ही अपराधी है. SSP ने खुलासा करते हुए कहा कि निशु ख़ान तौसीफ का मौसेरा भाई है. उसके यहां ही चंदन मिश्रा हत्याकांड की साजिश रची गई थी. तौसीफ़ मुख्य आरोपी है जिसे कोलकाता से पटना STF अब बिहार ला रही है, कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लिया गया है.
अभी तक 9 लोगों की संलिप्तता आई सामने
SSP ने बताया की कई और लोग है जिनको ट्रेस किया जा रहा है और उनके लिए भी STF लगातार सर्च ऑपरेशन कर रही है. SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इस हत्याकांड में अभी तक कुल 9 लोग की संलिप्तता सामने आई है. जिसमें से 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
निशु खान और तौशीफ पर 3-3 मामले पहले से दर्ज
SSP ने कहा हॉस्पिटल को लेकर कहा कि बिना जांच के कैसे जाने दिया गया ये जांच की जाएंगी. पुलिस की लापरवाही को लेकर कहा कि कार्रवाई की गई है. अपराधी जिस गाड़ी से भागे थे उसको जब्त कर लिया गया है. निशु ख़ान पर पहले से 3 आपराधिक मामले दर्ज है. 2017 में 2 केस रंगदारी मांगने का और एक केस आर्म्स एक्ट है दर्ज है. तौसीफ़ पर पहले से 3 केस दर्ज है , एक एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट , हत्या का केस दर्ज है.
निशु खान ने कहा- तौशीफ ने मर्डर के बाद मुझे घटना के बारे में बताया
दूसरी ओर इसी मामले में गिरफ्तार निशु खान ने कहा, "मेरे भाई तौशीफ ने इस अपराध को अंजाम देने के बाद मुझे इसकी जानकारी दी. यह जानने के बाद मेरा दिमाग काम करना बंद कर दिया. मुझे इस हत्या का मकसद नहीं पता. मैंने उससे इसके बारे में पूछा भी नहीं. मैंने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा. उसने मुझे आश्वासन दिया था कि वह सोमवार को आत्मसमर्पण करने वाला है."
मेरे घर पर हत्या की साजिश नहीं रची गईः निशु खान
निशु खान ने यह भी कहा, "यह सच नहीं है कि हत्या की योजना मेरे घर पर बनाई गई थी. हम दिल्ली जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने जाने से पहले ही हमें हिरासत में ले लिया. मेरे छोटे भाई तौशीफ को पहले भी आर्म्स एक्ट से जुड़े मामलों में गिरफ़्तार किया जा चुका है." वायरल वीडियो में उसके हाथ में दिख रही बंदूक के बारे में पूछे जाने पर, उसने कहा, "यह एक लाइसेंसी बंदूक है. मेरे पिताजी बंदूक रखते थे. हम बिल्डर हैं.
यह भी पढ़ें - मां टीचर, पिता कारोबारी... चंदन मिश्रा मर्डर केस में पकड़ा गया तौसीफ कौन है? क्यों की हत्या