पटना के पारस अस्पताल में 17 जुलाई को चंदन मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपी तौसीफ खान को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और कुल नौ लोगों की संलिप्तता सामने आई है. तौसीफ खान पर पहले से आर्म्स एक्ट, हत्या और एनडीपीएस समेत तीन मामले दर्ज हैं और वह पहले से अपराधी है.