खुदरा बाज़ार में गेहूं, चावल और आटा की कीमतें को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने उठाया ये कदम

खाद्य मंत्रालय के मुताबिक, जमाखोरी की संभावना को रोकने के लिए व्यापारियों को ओपन मार्किट सेल स्कीम के तहत की जा रही गेहूं की बिक्री के दायरे से बाहर रखा गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ओपन मार्किट सेल स्कीम के ज़रिये बाज़ार में अतिरिक्त स्टॉक रिलीज़ करने की प्रक्रिया जून,2023 से जारी है.
नई दिल्ली:

खुदरा बाज़ार में गेहूं, चावल और आटा की कीमतें को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार (Central government) ने अहम कदम उठाया है. खाद्य मंत्रालय ने 6 सितम्बर, 2023 को ई-ऑक्शन के ज़रिये ओपन मार्किट सेल स्कीम के तहत 1.66 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 17,000 टन चावल की बिक्री की.

ओपन मार्किट सेल स्कीम के ज़रिये बाज़ार में अतिरिक्त स्टॉक रिलीज़ करने की प्रक्रिया जून,2023 से जारी है. इसके तहत ई-नीलामी के ज़रिये खुदरा बाजार (Retail Market) में बिक्री के लिए एक खरीदार अधिकतम 100 टन  गेहूं और 1000 टन तक चावल FCI से खरीद सकता है. 

खाद्य मंत्रालय के मुताबिक, जमाखोरी की संभावना को रोकने के लिए व्यापारियों को ओपन मार्किट सेल स्कीम के तहत की जा रही गेहूं की बिक्री के दायरे से बाहर रखा गया है. 

इसके साथ ही, ओपन मार्किट सेल स्कीम के तहत गेहूं खरीदने वाले प्रोसेसरों की आटा मिलों पर नज़र रखी जा रही है। 05 सितम्बर तक देश भर में 898 ऐसी आटा मिलों की जाँच की जा चुकी है.

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 दल बदलुओं को दिए टिकट | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article