VIDEO: ट्यूशन से लौट रहे बच्चों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, 4 छात्रों की हालत गंभीर

सेलू पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तेज रफ्तार कार के ड्राइवर की तलाश शुरू कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वर्धा में दिल दहला देने वाली घटना: तेज़ रफ़्तार कार ने स्कूली छात्रों को रौंदा, 4 गंभीर रूप से घायल
NDTV Reporter

Maharashtra News: महाराष्ट्र के वर्धा जिले के सेलू कस्बे में मंगलवार को एक बड़ी सड़क दुर्घटना में 3 लड़कियों सहित 4 स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. यह पूरी घटना उस समय हुई जब छात्र अपनी ट्यूशन क्लास से घर लौट रहे थे.

CCTV में कैद हुई दुर्घटना

यह भीषण हादसा सेलू स्थित पुलिस स्टेशन रोड पर हुआ. घटना के समय छात्र पैदल चल रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों छात्र सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

नागरिकों ने तुरंत पहुंचाया अस्पताल

हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद स्थानीय नागरिकों ने तुरंत मानवता दिखाते हुए घायलों की मदद की. लोगों ने फौरन चारों घायल छात्रों को उठाया और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. छात्रों का इलाज चल रहा है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

सेलू पुलिस स्टेशन को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सेलू पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब तेज रफ़्तार कार चालक की तलाश कर रही है और यह पता लगा रही है कि क्या चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था या वह नशे में था.

ये भी पढ़ें:- टार्च की रोशनी में 'धायं-धायं'! UP पुलिस ने बच्चे के अपहरणकर्ता को गोली मारकर दबोचा

Featured Video Of The Day
Bondi Beach Attack में 3 भारतीय भी घायल! 'फरिश्ते' अहमद ने ऐसे बचाई जान! | Sydney | Australia