मेहुल चोकसी के खिलाफ CBI ने दर्ज किए 2 नए केस, 55.27 करोड़ का लोन हड़पने का आरोप

मेहुल चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक के 13 हजार 600 करोड़ हड़पने का आरोप है. दोनों साल 2018 की जनवरी में भारत छोड़कर भाग गए थे. सीबीआई ने इस मामले में 30 जनवरी को एफआईआर दर्ज की थी. हालांकि, तब तक धोखाधड़ी के दोनों आरोपी देश छोड़कर भाग चुके थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
 मेहुल चोकसी ने नवंबर 2017 में एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ली थी.
नई दिल्ली:

पंजाब नेशनल बैंक (PNB Scam) से धोखाधड़ी के आरोप में भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Fugitive Mehul Choksi) की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार को चोकसी के खिलाफ दो नए केस दर्ज किए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीबीआई ने मेहुल चोकसी और अन्य के खिलाफ कथित रूप से बैंकों के एक कंसोर्टियम को ₹55.27 करोड़ की धोखाधड़ी करने के लिए नए मामले दर्ज किए हैं.

मेहुल चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक के 13 हजार 600 करोड़ हड़पने का आरोप है. दोनों साल 2018 की जनवरी में भारत छोड़कर भाग गए थे. सीबीआई ने इस मामले में 30 जनवरी को एफआईआर दर्ज की थी. हालांकि, तब तक धोखाधड़ी के दोनों आरोपी देश छोड़कर भाग चुके थे. अभी तक इन दोनों आरोपियों को भारत लाने के लिए प्रत्यर्पण की कोशिश की जा रही है.

एफआईआर में मेहुल चोकसी, गीतांजलि जेम्स, नक्षत्र ब्रांड्स,गीतांजलि जेम्स के डायरेक्टर धनेश शेठ, कपिल खंडेलवाल, सीएफओ चंद्रकांत करकरे, एक अज्ञात अधिकारी और अन्य व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 120बी, 409, 420, और 477ए के तहत FIR दर्ज की गई है. 

पहली FIR में आरोप लगाया गया है कि आरोपी व्यक्तियों ने आईसीआईसीआई बैंक नेतृत्व वाले 28 सदस्य बैंकों के संघ को 5564.54 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया है. दूसरी एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि आरोपी में पंजाब नेशनल बैंक के नेतृत्व वाले 9 सदस्य बैंकों के संघ को 807.72 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया.

 मेहुल चोकसी ने नवंबर 2017 में एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ली थी. जुलाई 2022 में सीबीआई ने मेहुल चोकसी के खिलाफ कथित रुप से केनारा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 55.27 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया.

ये भी पढ़ें:-

भगोड़े मेहुल चोकसी को डोमिनिका में मिली राहत, 'अवैध एंट्री' मामले में वापस लिया गया केस

नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता साफ, प्रत्यर्पण के खिलाफ ब्रिटिश सुप्रीम कोर्ट जाने की अपील खारिज

'सरकारी खजाने पर आखिर पहला हक किसका?' : BJP सांसद ने ‘मुफ्त की रेवड़ी' विवाद पर अपनी ही सरकार पर साधा निशाना

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra की सियासत में हलचल, Deputy CM Eknath Shinde किसका तांगा पलटने की कह रहे बात
Topics mentioned in this article