सीबीआई (CBI) ने एक चीनी कंपनी को सीमा से ज्यादा वीजा जारी करने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में कार्ति चिदंबरम सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसी को लेकर मंगलवार को दस जगहों पर तलाशी की गई.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम सहित पांच आरोपियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की. सीबीआई ने चेन्नई और मुंबई स्थित निजी व्यक्तियों सहित 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इन पर आरोप है कि एक प्रोजेक्ट के लिए चीनी वर्कर्स को वीजा दिलाने के लिए 50 लाख रुपये की घूस ली गई.
दरअसल पंजाब के मानसा स्थित निजी कंपनी में 1980 मेगावाट का ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही थी और संयंत्र की स्थापना एक चीनी कंपनी को आउटसोर्स की गई थी. परियोजना अपने समय से पीछे चल रही थी, इसीलिए देरी के लिए दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए कंपनी अधिक से अधिक चीनी वर्करों को पंजाब के मानसा जिले में अपने साइट के लिए लाने की कोशिश कर रही थी.
गृह मंत्रालय द्वारा लगाई गई सीमा के ऊपर परियोजना वीजा की जरूरत थी. यह आरोप है कि इस उद्देश्य के लिए कंपनी के प्रतिनिधि ने अपने करीबी सहयोगी/फ्रंट मैन के माध्यम से चेन्नई स्थित एक व्यक्ति से संपर्क किया और उसके बाद उन्होंने सीलिंग (अधिकतम परियोजना) के उद्देश्य को नाकाम करने के लिए एक पिछले दरवाजे का रास्ता तैयार किया और चीनी कंपनी के अधिकारियों को आवंटित 263 प्रोजेक्ट वीजा के फिर से उपयोग की अनुमति दी गई.
इसमें कथित तौर पर चेन्नई के एक व्यक्ति द्वारा अपने करीबी सहयोगी/फ्रंट मैन के जरिए 50 लाख की रिश्वत की मांग की गई थी, जिसका भुगतान मनसा स्थित उस निजी कंपनी ने किया था. मुंबई की एक कंपनी के माध्यम से कंसल्टेंसी के लिए झूठे चालान के भुगतान और जेब से खर्च के रूप में ये किया गया. इसी मामले में चेन्नई, मुंबई, कोप्पल (कर्नाटक), झारसुगुडा (उड़ीसा), मानसा (पंजाब) और दिल्ली सहित लगभग 10 जगहों पर ये तलाशी ली गई. जांच अभी जारी है.
'वीजा के लिए रिश्वत लेने' के नए मामले में CBI ने कार्ति चिदंबरम के 9 ठिकानों पर मारा छापा
ये आरोपी बनाए गए हैं:
1. कार्ति पी.चिदंबरम, चेन्नई
2. एस. भास्कररमन (करीबी सहयोगी) भी चेन्नई में स्थित हैं
3. विकास मखरिया, मानसा (पंजाब) स्थित निजी कंपनी का प्रतिनिधित्व करते हैं
4. मैसर्स तलवंडी साबो पावर लिमिटेड, मानसा (पंजाब)
5. मेसर्स बेल टूल्स लिमिटेड, मुंबई (महाराष्ट्र)
6. अज्ञात लोक सेवक और निजी व्यक्ति