विपक्षी आवाज दबाने के लिए CBI-ED का दुरुपयोग, हम सोनिया गांधी के साथ मजबूती से खड़े : तेजस्वी यादव

सुबह सोनिया गांधी जेड+ श्रेणी की सुरक्षा के साथ ईडी दफ्तर अपने बच्चों राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ पहुंची थीं. अधिकारियों ने बताया, प्रियंका गांधी ईडी दफ्तर में ही अपनी मां का इंतजार कर रही थीं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
तेजस्वी यादव ने ईडी की सोनिया गांधी से पूछताछ का विरोध किया है.
पटना:

ईडी ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से गुरुवार को करीब तीन घंटे पूछताछ की. 25 जुलाई को सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए फिर से बुलाया गया है. इस पूछताछ का विपक्ष के कई दलों ने कड़ा विरोध किया है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष के साथ खड़े होने की बात कही है. साथ ही उन्होंन केंद्र सरकार पर सीबीआई, ईडी और आईटी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.

तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, "बीजेपी के गठबंधन सहयोगी जैसे सीबीआई, ईडी और आईटी, विपक्ष की आवाजों को डराने-धमकाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. इन युक्तियों से ही पता चलता है कि 'सम्राट के पास कपड़े नहीं हैं'. हम सोनिया गांधी जी के साथ मजबूती से खड़े हैं. सीबीआई, ईडी का दुरुपयोग बंद होना चाहिए,"

सुबह सोनिया गांधी जेड+ श्रेणी की सुरक्षा के साथ ईडी दफ्तर अपने बच्चों राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ पहुंची थीं. अधिकारियों ने बताया, प्रियंका गांधी ईडी दफ्तर में ही अपनी मां का इंतजार कर रही थीं. ताकि, उनकी तबीयत खराब होने पर उनके साथ रह सकें और दवाई दे सकें. हालांकि, प्रियंका गांधी को पूछताछ कक्ष से दूर रखा गया था.

वहीं इससे पहले गुरुवार को 13 विपक्षी दलों ने कांग्रेस की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया. इसका मुद्दा था - केन्द्र सरकार की ‘प्रतिशोध की राजनीति'. विपक्षी नेताओं का आरोप है कि जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष के नेता को परेशान करने के लिए किया जा रहा है. इस बैठक की खास बात यह थी कि इसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस भी शामिल हुई. अब तक इस पार्टी ने उन बैठकों से दूर बना रखी थी जिसमें कांग्रेस शामिल होती थी.

इस बैठक में कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI), IUML, NC, TRS, MDMK, NCP, VCK, शिवसेना और RJD के प्रतिनिधि शामिल हुए. तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी इस बैठक में शामिल नहीं हुई.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran War Alert: Trump के 'Ultimate Strike' प्लान पर Israel ने अचानक क्यों लगाया ब्रेक?
Topics mentioned in this article