Video Viral: सड़क किनारे कुत्ते को खाना खिला रही थी युवती, तेज रफ्तार SUV ने मारी टक्कर

घटना शनिवार की है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि युवती कुत्ते को खाना खिला रही है. इसी दौरान महिंद्रा थार एसयूवी दिखाई देती है. गाड़ी तेजी से यू टर्न लेती है और युवती को टक्कर मारते हुए वहां से चली जाती है. वीडियो में महिला तड़पती दिखाई देती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

एसयूवी की टक्कर लगने के बाद युवती छिटककर दूसरी तरफ गिर जाती है.

चंडीगढ़:

चंडीगढ़ में हिट एंड रन (Chandigarh Hit and Run Case) का मामला सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक 25 वर्षीय युवती घर के पास आवारा कुत्ते को खाना खिला रही थी, उसी दौरान एक तेज रफ्तार एसयूवी ने उसे टक्कर मार दी. हिट एंड रन की ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. युवती के सिर में चोट आई है. फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

घटना शनिवार की है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि युवती कुत्ते को खाना खिला रही है. इसी दौरान महिंद्रा थार एसयूवी दिखाई देती है. गाड़ी तेजी से यू टर्न लेती है और युवती को टक्कर मारते हुए वहां से चली जाती है. वीडियो में महिला तड़पती दिखाई देती है. 

कोई मदद के लिए नहीं रुका
वीडियो में देखा जा सकता है कि एसयूवी की टक्कर लगने के बाद युवती छिटककर दूसरी तरफ गिर जाती है. युवती की पहचान तेजस्विता के तौर पर हुई है. उसके पिता ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया था.

तेजस्विता के पिता ओजस्वी कौशल के मुताबिक, उनकी बेटी ने ग्रेजुएशन के बाद सिविल सर्विस की परीक्षाओं की तैयारी कर रही है. वह अपनी मां के साथ अक्सर आवारा कुत्तों को खाना खिलाने जाया करती थी. शनिवार को इसी दौरान कार ने टक्कर मार दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. गाड़ी और ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें:-

Kanjhawala Case: कंझावला केस के 6 आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

कंझावला केस : शराब के सेवन की जांच के लिए आरोपियों का ब्लड सैंपल लैब भेजा गया, अंजलि के विसरा की भी फोरेंसिक जांच

Topics mentioned in this article