हैदराबाद: गैंगरेप पीड़िता की फोटो शेयर करने पर BJP विधायक के खिलाफ केस दर्ज

हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने नाबालिग रेप पीड़िता (Rape victim) की पहचान उजागर करने पर बीजेपी विधायक (BJP MLA) के खिलाफ केस दर्ज किया है. उन पर लड़की के फोटो और वीडियो वायरल करने का आरोप है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
हैदराबाद:

हैदराबाद गैंगरेप (Hyderabad Gang Rape) मामले में रेप पीड़िता की तस्वीरें और वीडियो क्लिप साझा करने पर बीजेपी विधायक (BJP MLA) एम रघुनंदन राव पर नाबालिग लड़की की पहचान उजागर करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि एक शिकायत के आधार मिलने पर बीजेपी विधायक एम रघुनंदन राव पर फोटो और एक वीडियो क्लिप जारी कर नाबालिग लड़की की पहचान सार्वजनिक करने के आरोप में आईपीसी की धारा 228-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि 28 मई को हैदराबाद के एक पब में दिन में पार्टी करने गई किशोरी के साथ तीन नाबालिगों समेत पांच लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया था. इनमें आरोपी लड़कों के राजनीतिक घरानों से संबंध हैं, जिसके बाद से यह मामला हैदराबाद समेत देश सुर्खियों में है. राजनीतिक दल इसको लेकर खूब राजनीति भी कर रहे हैं.चार जून को भाजपा विधायक ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि कथित वीडियो में दिख रहा युवक एआईएमआईएम विधायक का बेटा है. उन्होंने आरोप लगाया था कि विधायक का बेटा रेप की घटना में शामिल था.

विधायक ने जो वीडियो दिखाया उसमें दावा किया था कि लड़की का साफ चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है और क्लिप से पीड़िता की पहचान नहीं की जा सकती है. जबकि फोटो और वीडियो में पीड़िता की पहचान हो रही है. बीजेपी विधायक ने कहा कि संदिग्धों द्वारा उसे वाहन में घर छोड़ने की पेशकश करने के बाद लड़की का यौन उत्पीड़न किया गया था. मामले में अब तक चार लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है.
 

Advertisement

पुलिस का दावा- रेप में इस्तेमाल कार बरामद

हैदराबाद गैंगरेप मामले में पुलिस ने दावा किया है कि उन्हें इनोवा कार से रेप के  "पर्याप्त सबूत" मिले हैं. रेप के दौरान इस कार का इस्तेमाल किया गया था और पुलिस को एक फार्महाउस में यह कार भी मिल गई. पुलिस ने बताया कि नाबालिग के रेप के बाद सूबतों को मिटाने के लिए कार को धोया गया था. लेकिन फोरेंसिक टीमों के हाथ यौन उत्पीड़न साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत लग गए हैं. कार से एकत्र किए गए सबूतों में टिशू और पीड़िता के कान की बाली है. पुलिस का दावा है कि इसी कार में पांचों आरोपियों ने 17 वर्षीय नाबालिग लड़की से सामूहिक रेप किया था. इन पांच आरोपियों में से तीन नाबालिग हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Rajya sabha election 2022: महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना एक-एक विधायक का वोट पाने के लिए आजमा रहे हर दांव

Advertisement

बक्सर में ससुर और साले ने मिलकर सैलून में दाढ़ी बनवा रहे दामाद को मारी गोली, घटना CCTV में हुई कैद

Advertisement

प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 के खिलाफ SC में एक और याचिका दाखिल, रिटायर्ड कर्नल ने दी चुनौती

Video : सिद्धू मूसेवाला की समाधि पर आकर नम हो रही हैं प्रशंसकों की आंखें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election में गरमाया पंजाबियों का मुद्दा, Parvesh Verma के बयान पर Arvind Kejriwal का पलटवार
Topics mentioned in this article