पंजाब में कांग्रेस की हार : काउंटिंग में चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू पीछे

Punjab Election Results: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीटों पर पीछे चल रहे हैं. वहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व नेता अमरिंदर सिंह पटियाला अर्बन सीट से पीछे चल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Election 2022 Results: पंजाब के रुझानों में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पीछे
चंडीगढ़:

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab elections 2022) के लिए काउंटिंग जारी है. रुझानों को देखें तो पंजाब में कांग्रेस की बड़ी हार दिख रही है. कांग्रेस के बड़े नेता रुझानों में पीछे चल रहे हैंं. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीटों पर पीछे चल रहे हैं.  चन्नी ने चमकौर साहिब और भदौर सीट से चुनाव लड़ा है. लेकिन शुरुआती रुझानों वो यहां से पीछे चल रहे हैं. चमकौर साहिब से आप के कैंडिडेट चरणजीत सिंह आगे हैं, वहीं भदौर से भी आप के ही कैंडिडेट लाभ सिंह उगोके आगे चल रहे थे. वहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व नेता अमरिंदर सिंह पटियाला अर्बन सीट से पीछे चल रहे हैं. पटियाला अर्बन सीट से आम आदमी पार्टी के अजीत पाल सिंह कोहली अभी सबसे आगे चल रहे हैं. 

पंजाब विधानसभा चुनाव में अमृतसर ईस्ट सीट को लेकर काफी चर्चा है. इस सीट पर मुख्य मुकाबला नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रम सिंह मजीठिया का माना जा रहा था, जो  खबर लिखे जाने तक दोनों ही पीछे चल रहे हैं. बाजी मारती आम आदमी पार्टी की जीवन ज्योत कौर दिख रही हैं.

वहीं शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल, पू्र्व मुख्यमंत्री राजेंदर कौर भट्टल, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख प्रताप सिंह बाजवा, शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला भी रुझानों में अपने प्रतिद्वंदियों से पीछे चल रहे हैं.आम आदमी पार्टी पंजाब की 117 में से 88 सीटों पर बड़ी बढ़त के साथ क्लीन स्वीप की ओर बढ़ती दिख रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गई थी. पांच बार के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, जो अपने गृह क्षेत्र लंबी से चुनाव लड़ रहे थे अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और आप उम्मीदवार गुरमीत सिंह खुदियान से पीछे चल रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 with Tech Guruji: क्या आप दुनिया के पानी से चलने वाले कंप्यूटर के बारे में जानते हैं?