"एक महान उपलब्धि" कह PM मोदी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काम को सराहा

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट किया, "हमारे पीएम श्री  @narendramodi जी की दृष्टि, मंत्रालय द्वारा #JalJeevanMission के लिए निर्धारित लक्ष्यों को लेकर अथक काम ने इस मील के पत्थर को संभव बनाया है." #11CrHarGharJal

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
PM मोदी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काम को सराहा.
नई दिल्ली:

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के 11 करोड़ घरों में पानी पहुंचाने की घोषणा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसे एक महान उपलब्धि बताया है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "एक महान उपलब्धि, भारत के लोगों को 'हर घर जल' सुनिश्चित करने के लिए जमीन पर काम का संकेत. इस पहल से लाभान्वित होने वाले सभी लोगों को बधाई और इस मिशन को सफल बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने वालों को बधाई."

इससे पहले केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर जानकारी दी थी, "हमारे पीएम श्री  @narendramodi जी की दृष्टि, मंत्रालय द्वारा #JalJeevanMission के लिए निर्धारित लक्ष्यों को लेकर अथक काम और जमीन पर हमारी टीम के प्रयास ने इस मील के पत्थर को संभव बनाया है." #11CrHarGharJal

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिखा, "इस अमृत के द्वार पर पहुंचने के साथ 11 करोड़ घरों में अब स्वास्थ्य और तंदुरूस्त जीवन सुनिश्चित है."

Advertisement

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में बूंदाबांदी के आसार, कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी का दौर

विरोध के बीच आज रिलीज हो रही शाहरुख खान की 'पठान', भागलपुर और आगरा में फाड़े गए पोस्टर

साइकिल से गिरने वाले बुजुर्ग की पिटाई करने वाली बिहार की महिला पुलिस कर्मियों पर NHRC सख्त

पटना में पुलिस ने महिलाओं पर किया लाठीचार्ज, चाय दुकानदार को गिरफ्तार करने पर भड़के लोग

Featured Video Of The Day
हम पीड़ितों के साथ.. Jammu Kashmir Assembly में आतंकी घटना के खिलाफ निंदा प्रस्ताव | Pahalgam Attack