CBI ने कलकत्‍ता HC के आदेश पर बंगाल शिक्षा घोटाला मामले में केस दर्ज किया

मामले में आलोक कुमार सरकार, तत्कालीन उप निदेशक, स्कूल शिक्षा निदेशालय (जीए), पश्चिम बंगाल और पश्चिम बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस और अन्य के खिलाफ केस दर्ज है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

कलकत्‍ता हाईकोर्ट (Calcutta High Cour)के आदेश पर सीबीआई (CBI)ने पश्चिम बंगाल के शिक्षा घोटाले (Education Scam)में केस दर्ज किया. इसी माह 5 अप्रैल को हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया था.मामले में आलोक कुमार सरकार, तत्कालीन उप निदेशक, स्कूल शिक्षा निदेशालय (जीए), पश्चिम बंगाल और पश्चिम बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस और अन्य के खिलाफ केस दर्ज है. यह मामला  ग्रुप-डी स्टाफ के पदों की भर्ती में घोटाले से संबंधित है, इसमें विभागीय नियमों की धज्जियां उड़ाकर फर्जी व जाली दस्तावेजों का प्रयोग कर अयोग्य लोगों को भर्ती करने का आरोप लगा है. मामले में धारा 1208, 420, 468, 471 के तहत केस दर्ज किया गया है.  

- ये भी पढ़ें -

* सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 22 यूट्यूब चैनलों को किया ब्लॉक, 4 पाकिस्तान से जुड़े
* दक्षिण दिल्ली में नगर निगम के फरमान के बाद मीट की सभी दुकानें बंद
* राहुल-प्रियंका को 'किनारे हटने' की सलाह देने वाले पार्टी प्रवक्ता को कांग्रेस ने पद से हटाया

गोरखपुर हमले के मामले में मुंबई पहुंची यूपी एटीएस की टीम

Featured Video Of The Day
Traffic Jam, मुश्किलें तमाम, Delhi से लेकर Mumbai और South India किन जगहों पर सबसे ज्यादा समस्याएं?
Topics mentioned in this article