सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने सोमवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एसयू-30 एमकेआई विमान के लिए 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 240 एयरो-इंजन खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. एक बयान में कहा गया है कि इन एयरो-इंजन की आपूर्ति एक वर्ष बाद शुरू होगी और आठ वर्षों की अवधि में पूरी होगी. एसयू-30एमकेआई भारतीय वायुसेना के सबसे शक्तिशाली और सामरिक रूप से महत्वपूर्ण लड़ाकू विमानों के बेड़े में से एक है.
मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने दो सितंबर को एचएएल से वायुसेना के एसयू-30एमकेआई विमान के लिए 240 एयरो-इंजन (एएल-31एफपी) की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इसकी लागत सभी कर और शुल्कों सहित 26,000 करोड़ रुपये से अधिक है. रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इन इंजन में 54 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री होगी. इनका निर्माण एचएएल के कोरापुट डिवीजन में किया जाएगा. मंत्रालय ने कहा, ‘‘एचएएल द्वारा इन एयरो-इंजन की आपूर्ति वायुसेना के बेड़े की आवश्यकताओं को पूरा करेगी, जिससे उनका निर्बाध संचालन जारी रहेगा और देश की रक्षा तैयारियां मजबूत होंगी.''
भाषा इनपुट के साथ
ये भी पढ़ें-: