राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़कर शानदार नज़ीर पेश की थी : सचिन पायलट

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जारी 'विवाद' को लेकर सचिन पायलट ने कोई भी टिप्पणी नहीं की, लेकिन सचिन को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करने वाले नारों पर वह बोले, "जनता की आवाज़ सुननी होगी..."

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
सचिन पायलट ने हार के बाद पद से इस्तीफा देकर नज़ीर पेश करने के लिए राहुल गांधी की प्रशंसा की...
टॉन्क (राजस्थान):

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा है कि वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर राहुल गांधी ने एक उदाहरण पेश किया था. टॉन्क जिले में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की ही सरकार बनाए रखने के लिए प्रयास किए जाएंगे.

गौरतलब है कि राजस्थान में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

सचिन पायलट ने हार के बाद पद से इस्तीफा देकर नज़ीर पेश करने के लिए राहुल गांधी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने शानदार नज़ीर पेश की थी, जब उन्होंने 2019 में हार को कबूल किया था और कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर इस्तीफा दे दिया था... उन्होंने यह भी कहा था, वह कभी फिर अध्यक्ष नहीं बनेंगे... यह शानदार उदाहरण है, क्योंकि बहुत-से लोग लगातार हारने के बाद भी अपने पद नहीं छोड़ते हैं..."

सचिन पायलट ने कहा कि सभी तीन राज्यों - मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान - में विधानसभा चुनाव कांग्रेस ही जीतेगी.

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, "विपक्ष के तौर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) विफल रही है, उनके पास कोई जवाब नहीं है... हमारा उर्वरक और यूरिया का कोटा भी पूरा नहीं हुआ है... केंद्र सरकार पक्षपात करती है... तीनों राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी..."

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जारी 'विवाद' को लेकर सचिन पायलट ने कोई भी टिप्पणी नहीं की, लेकिन वहां लगाए जा रहे सचिन को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करने वाले नारों पर वह बोले, "जनता की आवाज़ सुननी होगी..." सचिन की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है, जब उनके और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच कड़वाहट बढ़ती जा रही है.

पार्टी में अनुशासन के बारे में बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, "पार्टी में अनुशासन सभी के लिए समान है... इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि कोई कितने ऊंचे पद पर विराजमान है, अगर कोई अनुशासन भंग करता है, तो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) को कार्रवाई करनी चहिए..."

Advertisement

उन्होंने कांग्रेस 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान की भी सराहना की, और कहा कि इससे जनता के मुद्दों और ज़रूरतों को जानने और समझने में मदद मिलती है.

--- ये भी पढ़ें ---
* PM नरेंद्र मोदी और गुजरात दंगों से जुड़ी BBC डॉक्यूमेंटरी पर यह बोला अमेरिका
* "ट्रैन तो चुपचाप रहने वाला...", कैलिफोर्निया शूटिंग के बाद बोले भौंचक्के पड़ोसी
* "आज युवा गहराई से कम, गूगल से ज़्यादा अध्ययन करते हैं..." : PM नरेंद्र मोदी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal: Waqf की जमीन पर पुलिस चौकी वाले दस्तावेज फर्जी, FIR दर्ज
Topics mentioned in this article