उपचुनाव की 46 सीटों का Result LIVE: पंजाब में बरनाला विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने दर्ज की जीत, गाजियाबाद से केदारनाथ... जानें कहां जीत रहा कौन

विधानसभा चुनाव उपचुनाव के तहत 14 राज्यों की कुल 46 सीटों के परिणाम रुझानों में एनडीए बढ़त बनाए हुए नजर आ रही है. इन सीटों में से ज्यादातर सीटों पर I.N.D.I.A. और एनडीए गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
विधानसभा उपचुनाव में कौन मारेगा बाजी
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा के साथ-साथ 14 राज्यों की कुल 46 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए काउंटिंग जारी है और रुझानों में यूपी में बीजेपी, तो पंजाब में आम आदमी पार्टी बढ़त बनाते हुए नजर आ रही है. जिन राज्यों की खाली हुई विधानसभी सीटों पर चुनाव कराए गए हैं उनमें उत्तर प्रदेश (9 सीटें), राजस्थान (7 सीटें), पश्चिम बंगाल (6 सीटें), असम (5 सीटें)  पंजाब (4 सीटें), बिहार (4 सीटें), कर्नाटक (3 सीटें), केरल (2 सीटें), मध्यप्रदेश  (2सीटें), गुजरात, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मेघालय की एक-एक सीट शामिल हैं. यहां हम आपको सभी 46 सीटों के रुझान और नतीजे दे रहे हैं. 

‘आप' ने जीती चब्बेवाल सीट

पंजाब में चब्बेवाल विधानसभा सीट पर ‘आप' उम्मीदवार इशांक कुमार चब्बेवाल ने जीत दर्ज की

कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने दर्ज की जीत 

पंजाब में बरनाला विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने जीत दर्ज की.

पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ उपचुनाव जीतने पर जताई खुशी

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के रुझान पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मैं सर्वप्रथम बाबा केदार को प्रणाम करता हूं और केदारनाथ विधानसभा की जनता को भाजपा की प्रत्याशी आशा नौटियाल को विजयी बनाने के लिए धन्यवाद करता हूं.

यूपी 9 सीटों में से 8 सीटों पर बीजेपी जीतेगी: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने यूपी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पर कहा, "उत्तर प्रदेश की 9 सीटों में से 8 सीटों पर भाजपा जीतेगी... कानपुर की सीसामऊ की सीट भी अंतिम चरण की मतगणना तक हम जीतेंगे... जैसे ही हमारी इलाके के वोट खुलेंगे आप देखेंगे कि भाजपा जीतेगी.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में बीजेपी और सपा के बीच है मुकाबला

उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर मुकाबला बेहद खास है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) आमने-सामने हैं. यूपी में करहल की सीट पर मुकाबला बेहद खास है. 

Advertisement
विधानसभा सीट NDAसपारुझान/नतीजे
फूलपुर  दीपक पटेलमो. मुजतबाबीजेपी आगे
कटेहरीधर्मराज निषाद शोभावती वर्मासमाजवादी पार्टी आगे
करहल  अनुजेश प्रताप सिंहतेज प्रताप सिंहबीजेपी आगे
सीसामऊसुरेश अवस्थीनसीम सोलंकीसमाजवादी पार्टी आगे
मझवां     सुचिस्मिता मौर्या    ज्योति बिंदबीजेपी आगे
गाजियाबाद सदर     संजीव शर्मासिंहराज जाटवसंजीव शर्मा(BJP) आगे 
खैर               सुरेंद्र दिलेर        चारु कैनबीजेपी आगे
मीरापुर            मिथिलेश पाल    सुम्बुल राणा    आरएलडी आगे
कुंदरकी रामवीर सिंह           हाजी रिजवानसमाजवादी पार्टी आगे

बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हुए हैं. इन सीटों के नतीजे भी आज आ रहे हैं. जिन सीटों पर बिहार में चुनाव हुए उनमें शामिल हैं बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी सीट. बताया जा रहा है कि बिहार की बेलागंज और रमागढ़ सीट पर काफी कड़ा मुकाबला है. 

Advertisement
सीट        BJP/NDA        राजद/Indi      रुझान/नतीजे
बेलागंज    मनोरमा देवी विश्वनाथ यादवजेडीयू (आगे)
इमामगंज     दीपा मांझीरौशन मांझीआरजेडी (आगे)
तरारीविशाल प्रशांतराजू यादवबीजेपी (आगे)
रामगढ़    अशोक सिंह    अजीत कुमार सिंहबसपा (आगे)

पंजाब में भी कड़ा है मुकाबला

पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हुए हैं. जिन चार सीटों पर आज नतीजे आ रहे हैं उनमें शामिल गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला हैं. इन सीटों पर कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है. 

Advertisement
विधानसभा सीटरुझान/नतीजे
गिद्दड़बाहाआम आदमी पार्टी (आगे)
डेरा बाबा नानकआम आदमी पार्टी (आगे)
चब्बेवालआम आदमी पार्टी (आगे)
बरनालाकांग्रेस (आगे)

राजस्थान में भी हुए उपचुनाव 

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर भी आज ही नतीजे आ रहे हैं. इन सीटें बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. जिन सीटों पर उपचुनाव हुए हैं उनमें दौसा, देवली- उनियारास , झुंझुनू, खींवसर, चौरासी, सलूंबर, रामगढ़ हैं. 

सीटरुझान/नतीजे
दौसाकांग्रेस (आगे)
देवली- उनियारासबीजेपी (आगे)
झुंझुनूनिर्दलीय (आगे)
खींवसरबीजेपी (आगे)
चौरासीभारत आदिवासी पार्टी (आगे)
सलूंबरभारत आदिवासी पार्टी (आगे)
रामगढ़कांग्रेस (आगे)

कर्नाटक की तीन सीटों पर अहम है मुकाबला

कर्नाटक की तीन सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी नतीजे आज आ रहे हैं. कर्नाटक की जिन तीन सीटों पर उप-चुनाव हुए हैं उनमें शामिल हैं संदुर, चन्नापटना और शिगगांव. ये सीटें ई तुकाराम, केद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी और पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बाद खाली हुई थी. 

विधानसभा सीटरुझान/परिणाम
संदुरबीजेपी (आगे)
चन्नापटनाजनता दल(सेक्‍यूलर) आगे
शिगगांवबीजेपी (आगे)

केरल के चुनाव में किसे मिलेगी जीत 

केरल की जिन दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हुए हैं उनमें शामिल हैं. चेलक्करा और पलक्कड़ सीट शामिल हैं. इस सीट पर किन पार्टियों को जनता का प्यार मिलता है ये तो आज नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा.

विधानसभा सीटरुझान/परिणाम
चेलक्करासीपीआई(एम) आगे
पलक्कड़कांग्रेस (आगे)

असम की पांच सीटों पर भी अहम है मुकाबला

असम में भी पांच सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. इन सीटों पर भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. जिन सीटों पर चुनाव नतीजे आने वाले हैं उनमें शामिल हैं ढोलाई, सिडली, बोंगाईगांव, बेहाली और सामागुरी. इन सीटों पर कुल 34 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 

विधानसभा सीटरुझान/नतीजे
ढोलाई
सिडलीयूपीपी,एल
बोंगाईगांवएजीपी आगे 
बेहालीबीजेपी आगे 
सामागुरीबीजेपी आगे 

मध्य प्रदेश की दो सीटों पर है सीधा मुकाबला

मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर भी मुकाबला कड़ा मुकाबला. आज के नतीजे बता दें कि इन सीटों पर कांग्रेस या बीजेप में किनके उम्मीदवारों को जनता ने चुना है. बुधनी और विजयपुर सीट पर उपचुनाव कराए गए हैं. 2023 में बुधनी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान चुनाव जीते थे लेकिन बाद में इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने विदिशा से चुनाव लड़ा और जीत गए. उनकी इस जीत से ही बुधनी सीट खाली हो गई थी. वहीं, विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के रामनिवास रावत चुनाव जीते थे, हालांकि बाद में वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. बाद में बीजेपी ने उन्हें मंत्री बना दिया और उन्होंने बतौर एमएलए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद से ही ये सीट खाली है. 

विधानसभा सीटरुझान/नतीजे
बुधनीकांग्रेस (आगे)
विजयपुरबीजेपी (आगे)

गुजरात, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मेघालय में एक-एक सीट पर हुए हैं चुनाव

विधानसभा सीटरुझान/नतीजे
केदारनाथ (उत्‍तराखंड)बीजेपी आगे

विधानसभा उपचुनाव के तहत गुजरात, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और मेघालय की एक-एक सीट पर उपचुनाव हुए हैं. गुजरात, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है. इन सीटों के उपचुनाव परिणाम से ये तय हो जाएगा कि आखिर जनता ने किस पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है. 

सिक्किम में भी दो सीटों पर हुए उपचुनाव

सिक्किम विधानसभा में दो सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे का शायद ही किसी इंतजार हो. ऐसा इसलिए भी क्योंकि सिक्किम में दो सीटों पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवारों के सामने किसी पार्टी ने अपना उम्मीदवार ही खड़ा नहीं किया है. इसके बाद सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) के दोनों प्रत्याशियों को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया था.
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Result: बंपर जीत की और NDA , 175 सीटों पर लड़ी BJP ने कैसे बदला गेम?