यूपी के बांदा में मुख्तार अंसारी के सहयोगियों के मकानों पर चला बुलडोजर

चित्रकूट जेल में अब्बास निखत मामले में मालिक की गिरफ्तारी के बाद बांदा के राफीकुसमद पर मुख्तार अंसारी की पत्नी का जेल मीटिंग कराने के प्रयास का आरोप लगा था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मुख्तार अंसारी के सहयोगियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में सरकार का बुलडोजर एक्शन जारी है. बांदा में आज मुख्तार अंसारी से सम्बंध निकलने के मामले में जांच के बाद दो और मकानों पर बुलडोजर चला है. ठेकेदार इफ्तिहार के मकान में मुख्तार फैमिली को किरायेदार के रूप में शरण देने और राफीकुसमद पर जेल में मुख्तार की पत्नी को मिलवाने के प्रयास का आरोप लगा है. जिसके बाद दोनो के मकानों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई. जिला परिषद चौराहे के पास के निवासी जल संस्थान के ठेकेदार इफ्तिखार का मकान है, लगभग 3 साल पहले मुख्तार का परिवार इनके मकान में किराए से रहा था. 

राफीकुसमद उर्फ फुद्दन जिनके बांदा में दो मकान है. पहला रामा के इमामबाड़े के सामने और दूसरा ईदगाह के सामने (जो कि निर्माणाधीन है). चित्रकूट जेल में अब्बास निखत मामले में मालिक की गिरफ्तारी के बाद बांदा के राफीकुसमद पर मुख्तार अंसारी की पत्नी का जेल मीटिंग कराने के प्रयास का आरोप लगा था. इनके लड़के पर मुख्तार अंसारी को जेल में खाना पहुचाने का आरोप लगा था. जिसके बाद एक हफ्ते पहले एसटीएफ व बांदा पुलिस ने राफीकुसमद के रामा के इमामबाड़े के सामने के मकान में परिजनों से पूछताछ की और उनके लड़के को हिरासत में ले लिया था, वही राफीकुसमद मौके से फरार था.

5 दिन पहले पुलिस ने इफ्तिखार ठेकेदार को हिरासत में ले लिया था तथा राफीकुसमद को झांसी से गिरफ्तार किया था. जबकि 24 घंटे बाद पुलिस ने इफ्तिखार व राफीकुसमद को छोड़ दिया था व मकानों को नोटिस भेजा. आज इफ्तिखार के जिला परिषद चौराहे के पास के मकान और राफीकुसमद के निर्माणाधीन मकानों पर बुलडोजर चल रहा है . विकास प्राधिकरण की जांच के बाद दोनो मकानों को आगे की तरफ से 10 -10 फिट गिराया गया है.

Advertisement

अगल बगल के सैकड़ो मकान शासन प्रशासन के अनुसार सही है. बस इन 2 मकानों को 10 फिट आगे बनाने के आधार पर गिराया गया है. अगर इन दोनों मकानों की सिधाई की बात करे तो दोनों मकानों के अगल बगल से लेकर दूर तक सभी मकान इसी सिधाई पर बने हैं, पर जांच में सिर्फ इन मकानों को 10 फिट आगे बना पाया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें : UP: स्मार्टफोन खरीदने पर दुकानदार दे रहा था फ्री बीयर, जानें फिर पुलिस ने क्या किया

Advertisement

ये भी पढ़ें : दिल्ली में बाइक सवार लड़के से सड़क के बीचोंबीच लूट लिए 40 लाख, CCTV फुटेज आया सामने

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top National Headlines: Mustafabad Building Collapse | UP Weather | Bareilley | Waqf | Murshidabad