नेपाल सीमा के पास UP सरकार का एक्शन जारी, अवैध मदरसों पर गरजा बुलडोजर

Illegal Madarsa in UP: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले की जमुनहा और भिनगा तहसीलों में अवैध मदरसों को ध्वस्त किया गया है. यहां कुल चार मदरसों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया है. सरकारी जमीन पर बने मदरसों को बुलडोजर से गिराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bulldozer Action: यूपी के श्रावस्ती में अवैध मदरसों पर चला बुलडोजर

Action on Illegal Madarsas: उत्तर प्रदेश में बुलडोजर एक्शन लगातार जारी है. प्रदेश में नेपाल सीमा (UP Nepal Border) से सटे जिलों में अवैध मदरसों पर कार्रवाई लगातार जारी है. आज, रविवार को श्रावस्ती (Shravasti) में फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने अवैध मदरसों पर बुलडोजर चलाया है. कार्रवाई के तहत श्रावस्ती जिले की जमुनहा और भिनगा तहसीलों में अवैध मदरसों को ध्वस्त किया गया है. इसमें कुल चार मदरसों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया. सरकारी जमीन पर बने मदरसों को बुलडोजर से गिराया गया है.

यूपी में अवैध मदरसों पर बुलडोजर एक्शन

बहराइच बना केंद्र

यूपी का बहराइच सरकार के इस खास अभियान का केंद्र बना हुआ है. तहसील नानपारा और मिहींपुरवा में अब तक 117 अवैध कब्जों को हटाया जा चुका है. मंगलवार को मोतीपुर क्षेत्र में दारूल उलूम अजीजिया हदीकतुल नोमान नामक मदरसे को सील किया गया. इससे पहले 28 अप्रैल को चार अन्य मदरसों पर भी कार्रवाई हो चुकी है.

महाराजगंज में भी तेज कार्रवाई

महाराजगंज के नौतनवां, फरेंदा और निचलौल क्षेत्रों में 29 अवैध अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं. दूसरी तरफ, इससे पहले श्रावस्ती में 33 मदरसों को सील किया गया था और एक मस्जिद को हटाया गया. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Advertisement

बलरामपुर के 20 मदरसे बंद

बलरामपुर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जांच में 20 मदरसे मानकों पर खरे नहीं उतरे. इनमें से कुछ के पास मान्यता के दस्तावेज नहीं थे, तो कुछ में निर्धारित पाठ्यक्रम तक नहीं पढ़ाया जा रहा था. सभी 20 मदरसों को बंद कर दिया गया है, जबकि दो अन्य मदरसों को नोटिस जारी किया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- आपका देश इतना गरीब... असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को बताया 'विफल राष्ट्र'

योगी सरकार अपना रही सख्त रुख

भारत-नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधियों और अतिक्रमण को रोकने के लिए यूपी की योगी सरकार का ये अभियान चलाया जा रहा है. बिना मान्यता वाले मदरसों और अवैध धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई से प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीमावर्ती जिलों में बुलडोजर एक्शन जारी रहेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- इजरायल के तेल अवीव एयरपोर्ट पर हूती विद्रोहियों का हमला, कोई हताहत नहीं

Featured Video Of The Day
NDTV India की ख़ास मुहीम | क्या Balcony में गमले रखने पर सख़्त नियम हों?