3 years ago
नई दिल्ली:

संसद के चालू बजट सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव (Motion of Thanks to President's address) पर बहस में लोकसभा में जवाब देंगे. इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हए हमले के मामले में राज्यसभा को बताया कि उन्होंने अभी जेड कैटगरी की सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने सदन के माध्यम से ओवैसी से आग्रह किया कि वो सुरक्षा लेने पर फिर से विचार करें.

लोकसभा में आज शाम 4 बजे लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी जाएगी. उसके बाद सदन की कार्यवाही 5 बजे तक स्थगित रहेगी.  इसके तुरंत बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलेंगे. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 12 घंटे से अधिक समय तक बहस चल चुकी है. 

राज्यसभा की कार्यवाही आज जैसे ही शुरू हुई, सभापति एन वेंकैया नायडू के साथ पूरे  सदन ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के सम्मान में एक मिनट मौन रहकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सदन का कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई. वेंकैया नायडू ने सदन में अपने शोक संदेश में कहा कि लता मंगेशकर के निधन से, देश ने भारतीय संगीत और फिल्म उद्योग की दुनिया में एक महान पार्श्व गायिका, एक दयालु इंसान और एक महान व्यक्तित्व खो दिया है. उनके निधन से एक युग का अंत हो गया और संगीत की दुनिया में अपूरणीय शून्य पैदा हो गया है.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर गुरुवार को तब हमला हुआ था जब वह चुनाव प्रचार के बाद मेरठ के किठौद इलाके से दिल्ली के लिए निकल रहे थे. उनके काफिले पर कथित रूप से गोलीबारी की गई थी. यूपी पुलिस ने इस मामले में  दो लोगों को गिरफ्तार किया है. 

Parliament Budget Session LIVE UPDATES:

Feb 07, 2022 15:21 (IST)
RJD सांसद का हमला
राजद सांसद मनोज झा ने कहा है कि इससे ज्यादा असंवेदनशील और अशोभनीय जवाब सरकार का नहीं हो सकता कि कितनी लाशें गंगा में बहाई गईं, सरकार के पास उसका आंकड़ा नहीं है. राज्यसभा में झा ने कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कुव्यवस्था पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया.
Feb 07, 2022 14:43 (IST)
जिला प्रशासन को ओवैसी के रूट की जानकारी नहीं थी: अमित शाह
अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि 3 फरवरी को ओवैसी जब दिल्ली वापस लौट रहे थे तो एक टोल प्लाजा के पास दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली चलाई गई थी. उनकी गाड़ी में तीन गोलियों के निशान मिले हैं. इस मामले में तीन गवाह हैं और थाना पिलखुवा में विवेचना की जा रही है. उन्होंने सदन को बताया कि 
अब तक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से दो पिस्टल और एक अल्टो कार बरामद हुई है. 

शाह ने कहा कि मामले में साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं. अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है और कड़ी सतर्कता बरती जा रही है . शाह ने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष को ओवैसी के मूवमेंट की जानकारी नहीं दी गई थी.
Feb 07, 2022 14:33 (IST)
ओवैसी पर हमले के मामले में अमित शाह का राज्यसभा में बयान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हए हमले के मामले में राज्यसभा को बताया कि उन्होंने अभी जेड कैटगरी की सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है.
Feb 07, 2022 14:22 (IST)
कितनी लाशें गंगा में फेंकी गईं, सरकार को नहीं पता आंकड़ा

COVID-19 की दूसरी लहर के दौरान कितनी लाशें गंगा नदी में फेंकी गई, इससे संबंधित कोई जानकारी सरकार के पास नहीं है. केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री, बिश्वेश्वर टुडू ने आज राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन द्वारा पूछे गए सवाल में कहा कि इसकी जानकारी नहीं है कि गंगा नदी में ऐसी कितनी लाशें फेंकी गईं जो COVID-19 से हुई मौत के कारण आई थीं. मंत्री ने संसद को बताया कि इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
Feb 07, 2022 12:22 (IST)
केंद्र सरकार पर बरसे आनंद शर्मा
आनंद शर्मा ने राज्यसभा में कहा कि इंडिया गेट से अमर जवान ज्योति को हटाया गया और कहा गया कि उसे मर्ज किया गया है. Flame merge नहीं होती है ...ज्योति जहां जलती है, वही जलती है. उन्होंने कहा कि इंडिया गेट को कॉलोनियल Relic कहा गया,अगर यह तर्क है तो क्या आप जहां नेताजी की बुत लगाएंगे वह कॉलोनियल Relic नहीं है, जहां किंग जॉर्ज की मूर्ति लगी थी?
Feb 07, 2022 12:04 (IST)
देश में 42 करोड़ बेरोजगार
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि आज देश में खौफनाक बेकारी है. इकोनॉमिक सर्वे कहता है कि देश में 94 करोड़ लोग रोजगार के योग्य हैं लेकिन केवल 52 करोड़ के पास रोजगार है. यानी 42 करोड़ हिंदुस्तान के लोग बेरोजगार हैं. शर्मा ने पूछा कि क्या यह चिंता की बात नहीं है? यह आलोचना की बात नहीं है. 

उन्होंने कहा कि देश में अमीरी और गरीबी के बीच खाई बढ़ती जा रही है. 2019 में राष्ट्रपति के अभिभाषण में कहा गया था कि 2024 तक भारत 5 ट्रिलियन डॉलर economy बनेगा. कोरोना की वजह से 2 साल खराब हो चुके हैं. 31 मार्च 2022 को हम वहीं पहुंचेंगे जहां हम 31 मार्च 2020 को थे.
Advertisement
Feb 07, 2022 11:34 (IST)
2.30 बजे गृह मंत्री राज्यसभा में देंगे जवाब
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2.30 बजे के करीब  राज्य सभा में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर मेरठ के पास हुए हमले पर जवाब देंगे.
Feb 07, 2022 11:25 (IST)
लोकसभा में शाम 4 बजे लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि
लोकसभा में आज शाम 4 बजे लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी जाएगी. उसके बाद सदन की कार्यवाही 5 बजे तक स्थगित रहेगी. शाम 5 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले को लेकर जवाब देंगे.  इसके तुरंत बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलेंगे.
Advertisement
Feb 07, 2022 10:30 (IST)
राज्यसभा की उत्पादकता पिछले सप्ताह 100 फीसदी रही
राज्यसभा में पिछले सप्ताह 100 प्रतिशत उत्पादकता रही. उच्च सदन में अब तक कोई भी स्थगन प्रस्ताव नहीं आया, इस वजह से बजट सत्र में उपलब्ध समय का पूरा उपयोग किया गया.
Feb 07, 2022 10:27 (IST)
लता मंगेशकर के निधन से देश को अपूरणीय क्षति
राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सदन में अपने शोक संदेश में कहा कि लता मंगेशकर के निधन से, देश ने भारतीय संगीत और फिल्म उद्योग की दुनिया में एक महान पार्श्व गायिका, एक दयालु इंसान और एक महान व्यक्तित्व खो दिया है. उनके निधन से एक युग का अंत हो गया और संगीत की दुनिया में अपूरणीय शून्य पैदा हो गया है.
Advertisement
Feb 07, 2022 10:18 (IST)
राज्यसभा में लता मंगेशकर की याद में एक मिनट का शोक

राज्यसभा की कार्यवाही आज जैसे ही शुरू हुई, सभापति एम वेंकैया नायडू के साथ पूरे सदन ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के सम्मान में एक मिनट मौन रहकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई.
Feb 07, 2022 10:14 (IST)
लोकसभा के लिए 2 बिल सूचीबद्ध
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा समाप्त होने के बाद दो अहम बिल पेश किए जाने की उम्मीद है. त्रिपुरा और झारखंड के संबंध में संविधान (एससी और एसटी) आदेश (संशोधन) विधेयक, 2022 पर दो विधेयक संसद में पेश किए जाने के लिए सूचीबद्ध किए गए हैं.
Advertisement
Feb 07, 2022 10:08 (IST)
31 जनवरी को शुरू हुआ था बजट सत्र
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ था. उसी दिन राष्ट्रपति ने दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया था. बजट सत्र आठ अप्रैल को समाप्त होगा. इस दौरान 12 फरवरी से 13 मार्च तक अवकाश रहेगा. बजट सत्र का पहला भाग 11 फरवरी तक चलेगा.
Featured Video Of The Day
Sambhal: Waqf की जमीन पर पुलिस चौकी वाले दस्तावेज फर्जी, FIR दर्ज