राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार के लैंड‑फॉर‑जॉब मामले में दिन‑प्रतिदिन ट्रायल शुरू करने का आदेश दिया है अदालत ने इस मामले में कुल 41 आरोपियों पर आरोप तय कर ट्रायल की प्रक्रिया को औपचारिक रूप दिया है मीसा भारती और हेमा यादव ने कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होकर आरोपों को अस्वीकार किया और मुकदमे का सामना किया