मुंबई की लोकल ट्रेन में NM कॉलेज के लेक्चरर आलोक सिंह की चाकू से हत्या का आरोपी ओंकार शिंदे ने जुर्म कबूला है. लोकल ट्रेन में महिलाओं के सामने अपमानित महसूस करने पर आरोपी का गुस्सा भड़क गया. आरोपी ने बताया कि उसने चिमटी लेकर लेक्चरर को केवल सबक सिखाने की कोशिश की, हत्या का इरादा नहीं था.