BRS की नेता के. कविता को दिल्ली की अदालत में किया गया पेश, अपनी गिरफ्तारी को बताया "अवैध"

के कविता के हैदराबाद स्थित घर पर ईडी ने शुक्रवार शाम को छापेमारी की थी. जिसके कुछ घंटों के बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन मामले में गिरफ्तार भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता को शनिवार को यहां एक अदालत में पेश किया. अदालत में पेश किए जाने के दौरान कविता ने मीडियाकर्मियों से कहा, “हम यह (मुकदमा) अदालत में लड़ेंगे.” केंद्रीय एजेंसी कविता को कल शाम हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार करके दिल्ली ले आई थी.

ईडी ने रिमांड पेपर दाखिल कर कोर्ट से के. कविता की 10 दिनों की रिमांड मांगी है. ईडी ने रिमांड पेपर में आरोपियों के बीच हुई चैट के स्क्रीन शॉट्स को भी शामिल किया गया है. ईडी की ओर से वकील जोहेब हुसैन, एन के माटा और आरोपी के. कविता की तरफ से वकील विक्रम चौधरी और वजीह सफी ने दलील रखी. 

के. कविता के वकील ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि कविता को हाई बीपी है, ECG बढ़ा हुआ है, कविता को जबरदस्ती सुबह 3 बजे तक इंजेक्शन दिया गया. जबकि उनको BP की हिस्ट्री नहीं हैं. कल कविता के वकील को उनसे मिलने भी नहीं दिया गया. दो बार वो पेश हो चुकी हैं. ईडी के सामने जांच में मदद की, अपना फ़ोन दिया...उन्हें हिरासत में रखने की जरूरत नहीं है. जबकि सुप्रीम कोर्ट में ED ने कहा था कि हम इन्हें गिरफ्तार नहीं करेंगे.

ED की कार्रवाई शक्ति का दुरुपयोग

के. कविता के वकील ने कोर्ट से कहा कि ED की कार्रवाई शक्ति का दुरुपयोग है. सितंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने कविता को राहत दी थी कि कोर्ट उन्हें नहीं बुलाएगी. 15 सितंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी करने वाला था. लेकिन ED की तरफ़ से कोर्ट को आश्वस्त किया गया कि ED समन नहीं भेजेगी. 26 सितंबर को इसके बाद ED ने समय मांगते हुए कोर्ट की सुनवाई को टलवाया. 3 जनवरी को ED ने समन भेज दिया.

के. कविता के वकील विक्रम चौधरी ने कहा कि ED की ओर से ASG ने आश्वासन दिया था कि सुप्रीम कोर्ट के अगले आदेश तक समन नहीं भेजेगी. कोर्ट ने पूछा कि के. कविता को राहत केवल दिल्ली के लिए ही मिली थी या सभी जगह के लिए? इसपर वकील ने कहा कि के. कविता को क‌ई तरह की राहत मिली हुई थी.  जिसमें समन, मोबाइल फोन की जब्ती और उनके खिलाफ कठोर कदम ना उठाना था.

दिल्‍ली शराब नीति मामले (Delhi Liquor Policy case) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शुक्रवार शाम को BRS नेता के कविता (K Kavitha) को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था.  बीआरएस नेता कविता को शुक्रवार रात को ही दिल्ली लाया गया था. 

Advertisement

Exclusive : पहले राज ठाकरे से गठबंधन क्यों नहीं चाहती थी BJP, अब क्या बदला? देवेंद्र फडणवीस ने बताई वजह

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की