Bihar : पुलिस हिरासत में जीजा-साली की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश, थाने में लगाई आग, जमकर किया पथराव

गुरुवार रात को नाबालिग और उसके प्रेमी जीजा ने पुलिस हिरासत में खुदकुशी कर ली थी. पुलिस की लापरवाही को मौत का जिम्मेदार मानते हुए गांव के लोग आक्रोश में हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुरुवार रात को पुलिस हिरासत में जीजा और साली ने खुदकुशी कर ली थी.
अररिया:

बिहार के अररिया के ताराबाड़ी थाने में पुलिस हिरासत में जीजी और साली की मौत के बाद गांववालों में आक्रोश का माहौल है. इतना ही नहीं गुस्साए गांववालों ने पुलिस थाने में आग लगा दी और पुलिस के लिए स्थिति को नियंत्रित कर पाना काफी मुश्किल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह समेत कई थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आक्रोशिच ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया और पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया. 

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात को नाबालिग और उसके प्रेमी जीजा ने पुलिस हिरासत में खुदकुशी कर ली थी. पुलिस की लापरवाही को मौत का जिम्मेदार मानते हुए गांव के लोग आक्रोश में हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. आक्रोशित लोगों का मानना है कि पुलिस द्वारा की गई पिटाई के कारण दोनों कीा मौत हुई है. 

जानकारी मुताबिक दो दिन पहले ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच अंतर्गत गोढ़ी टोला निवासी मंटू सिंह की नाबालिक 14 साल की बेटी चादन कुमारी से उसके जीजा ने शादी कर ली थी और वो उसे पत्नी की तरह घर में रख रहा था. इसके बाद गुरुवार दोपहर को चादनी कुमारी और उसके प्रेमी जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और थाना ले गई थी. 

बता दें कि नाबालिग के प्रेमी मिट्ठू की पहली शादी उसकी बड़ी बहन मुस्कान देवी से डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी. थाना लाने के बाद दोनों जीजा साली ने खुदकुशी कर ली, जिसकी जानकारी ग्रामीणों को मिलने के बाद थाना में आकर ग्रामीण पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे.

यह भी पढ़ें :

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया