59 minutes ago

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरी अंतर्गत कुल्टी थाना के बीसीसीएल की खुली खदान से अवैध रूप से कोयला चोरी करने के दौरान धंसान की घटना सामने आई है. इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के बड़ीरा इलाके की है. घटना की सूचना मिलते ही बीसीसीएल के अधिकारी और कुल्टी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. बीसीसीएल की ओर से जेसीबी मशीन लगाकर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

घटना की खबर फैलते ही इलाके में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं पुलिस की ओर से बताया गया है कि बीसीसीएल की खुली खदान में एक दुर्घटना हुई है और फिलहाल बीसीसीएल द्वारा बचाव कार्य जारी है. आसनसोल नगर निगम वार्ड पार्षद अशोक पासवान ने कहा कि घटना घटी है, पुलिस प्रशासन अपना काम कर रही है.

Breaking News Updates Live: 

Jan 13, 2026 16:05 (IST)

हमारा उद्देश्य पुणे का विकास - महानगरपालिका चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज महानगरपालिका चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन है. मैंने यह तय किया कि प्रचार का समापन शिवाजीनगर निर्वाचन क्षेत्र में करूगा. इसके दो कारण हैं; पहला यह कि छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर यह एकमात्र निर्वाचन क्षेत्र है, इसलिए मैंने यहा समापन करने का निर्णय लिया. यहा समापन करने से आशीर्वाद मिलता है और भाजपा को भारी मत मिलते हैं. कुछ लोगों को लगता है कि पुणे महानगरपालिका का चुनाव लड़ना यानी गली-मोहल्लों में 'दादा' (गुंडे) तैयार करना है. लेकिन ऐसा नहीं है, हमारा उद्देश्य पुणे का विकास करना है.

उन्होंने कहा कि इसी साल हम मेट्रो का लोकार्पण करने जा रहे हैं. पिछले समय में विकास के नाम पर इतनी मूर्खतापूर्ण तरीके से काम किया गया (अजित पवार पर कटाक्ष), कि यूनिवर्सिटी का बना हुआ पुल तोड़ना पड़ा, क्योंकि भविष्य का कोई विचार ही नहीं किया गया था. हम लहुजी वस्ताद का स्मारक 115 करोड़ रुपये खर्च करके बनाएंगे. साथ ही, आर्थिक विकास महामंडल के माध्यम से नए उद्यमियों को 15 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण देने की योजना भी बनाई गई है.

Jan 13, 2026 16:03 (IST)

पुणे महानगरपालिका चुनाव प्रचार का आज आख़िरी दिन

आज पुणे महानगरपालिका चुनाव प्रचार का आख़िरी दिन है. इसी वजह से पूरे पुणे शहर में आज अलग-अलग प्रचार रैलियां और जनसभाएं आयोजित की गई हैं. इस प्रचार के लिए राज्य के बड़े-बड़े नेता पुणे में बड़ी संख्या में पहुंचे हैं.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ-साथ शिवसेना शिंदे गुट के नेता और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे भी आज सुबह से ही पुणे में मौजूद हैं. जब वे गोखले नगर के कुसालकर चौक पहुंचे, उस वक्त वहां बीजेपी की पहले से ही एक रैली चल रही थी. उसी दौरान राज ठाकरे का काफिला वहां पहुंचा, जिससे कुछ समय के लिए तनावपूर्ण माहौल बन गया.

हालांकि इस दौरान राज ठाकरे ने गाड़ी से बाहर निकलकर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और उनका काफिला आगे बढ़ गया. पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुंचकर सभी कार्यकर्ताओं को शांत किया और स्थिति को नियंत्रण में लिया. लेकिन इस पूरे घटनाक्रम की चर्चा अब पूरे पुणे में हो रही है.

Jan 13, 2026 16:02 (IST)

लखनऊ केजीएमयू डॉक्टर रमीज मलिक और उनके पिता सलीमुद्दीन धर्मांतरण और यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार

लखनऊ के केजीएमयू डॉक्टर रमीज मलिक और उनके पिता सलीमुद्दीन को धर्मांतरण और यौन शोषण के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पीलीभीत के काजी जाहिद हसन राणा का नाम भी सामने आया है. काजी जाहिद हसन राणा का कहना है कि मेरी रमीज के पिता सलीमुद्दीन से 50 साल पुरानी दोस्ती है. लेकिन इस केस में मेरा कोई रोल नहीं है. रमीज को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. पिछले साल मार्च में मैंने रमीज का निकाह पीलीभीत में अपने घर पर एक अन्य हिंदू युवती से कराया था, लेकिन कोई धर्मांतरण नहीं हुआ. साथ ही जो एफआईआर दर्ज हुई है यह अलग-अलग लड़की है. दूसरी युवती से निकाह के समय युवती के माता-पिता, भाई और रमीज के माता-पिता मेरे घर आए थे. मैंने खुद माता-पिता से पूछा था - कोई एतराज़ तो नहीं? वो सब राज़ी थे.

निकाहनामा में लड़की का असली हिंदू नाम ही लिखा गया. मैंने सिर्फ़ निकाह पढ़ाया, धर्मांतरण नहीं कराया. पुलिस ने मुझसे पूछताछ की, मैंने सब सच बताया कि जिस हिंदू युवती ने रमीज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है उस केस का उन्हें नहीं पता. जिस लड़की से रमीज का निकाह हुआ है जो आज भी रमीज मलिक के साथ ही रहती है और उस युवती ने कोई आरोप नहीं लगाया है. फिलहाल लखनऊ पुलिस की मामले की जांच जारी है.

Jan 13, 2026 15:59 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर को सटीकता से अंजाम दिया गया: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को सटीकता से अंजाम दिया गया. उन्‍होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तीनों सेनाओं के समन्वय का उदाहरण था. साथ ही उन्‍होंने कहा कि उत्तरी सीमा पर स्थिति स्थिर बनी हुई है, लेकिन निरंतर सतर्कता की आवश्यकता है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि 10 मई से पश्चिमी मोर्चे और जम्मू-कश्मीर में स्थिति संवेदनशील बनी हुई है, लेकिन पूरी तरह नियंत्रण में है. 2025 में 31 आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जिनमें से 65% पाकिस्तानी मूल के थे. उन्‍होंने कहा कि इन आतंकवादियों में पहलगाम हमले के तीन हमलावर भी शामिल हैं, जिन्हें ऑपरेशन महादेव में मार गिराया गया. सक्रिय स्थानीय आतंकवादियों की संख्या अब नगण्य है और आतंकवादियों की भर्ती न के बराबर हो रही है. 2025 में केवल 2 भर्तियां हुई हैं. उन्‍होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सकारात्मक बदलाव के स्पष्ट संकेत हैं.

Jan 13, 2026 13:00 (IST)

यूपी: विधायक अब्‍बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के विधायक अब्बास अंसारी को उत्तर प्रदेश गैंगस्टर्स एंड एंटी-सोशल एक्टिविटीज (प्रिवेंशन) एक्ट के तहत दर्ज मामले में जमानत दे दी है. पिछले साल मार्च में कोर्ट ने अंसारी को अंतरिम जमानत दी थी और उसके बाद सितंबर में उनकी जमानत पर लगाई गई शर्तों में ढील दी थी, जिसमें यह शर्त भी शामिल थी कि विधायक लखनऊ स्थित अपने घर के पते से अलग किसी अन्य पते पर रह सकते हैं. कोर्ट ने आज उनकी अंतरिम जमानत को स्थायी कर दिया है।

Jan 13, 2026 12:59 (IST)

सनातन धर्म और भारत के लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाना आसान नहीं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. सोमनाथ पर हुए हमले को आत्मसम्मान और धर्म पर हमला माना गया और आत्मसम्मान की रक्षा की गई. उन्‍होंने कहा कि 16 बार नष्ट होने के बावजूद, भव्य सोमनाथ दृढ़ता से खड़ा है. यह पूरी दुनिया को संदेश देता है कि सनातन धर्म और भारत के लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाना आसान नहीं है. पूरा साल सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के रूप में मनाया जाएगा

Advertisement
Jan 13, 2026 12:21 (IST)

10 मई से पश्चिमी मोर्चे और जम्मू-कश्मीर में स्थिति संवेदनशील, लेकिन नियंत्रण में: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि 10 मई से पश्चिमी मोर्चे और जम्मू-कश्मीर में स्थिति संवेदनशील बनी हुई है, लेकिन पूरी तरह नियंत्रण में है. 2025 में 31 आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जिनमें से 65% पाकिस्तानी मूल के थे. उन्‍होंने कहा कि इन आतंकवादियों में पहलगाम हमले के तीन हमलावर भी शामिल हैं, जिन्हें ऑपरेशन महादेव में मार गिराया गया. सक्रिय स्थानीय आतंकवादियों की संख्या अब नगण्य है और आतंकवादियों की भर्ती न के बराबर हो रही है. 2025 में केवल 2 भर्तियां हुई हैं. उन्‍होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सकारात्मक बदलाव के स्पष्ट संकेत हैं. 

Jan 13, 2026 11:45 (IST)

तो वापस तमिलनाडु चले जाओ... अन्‍नामलाई पर भड़के संजय राउत

भाजपा नेता अन्नामलाई को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि वे कहते हैं कि उन्हें मुंबई को बॉम्बे कहने की आदत है. अन्नामलाई अगर आपको इसे बॉम्बे कहना ही है तो वापस तमिलनाडु चले जाइए. ये अन्नामलाई कौन हैं? इन्हें तो तमिलनाडु में भी कोई नहीं जानता.

Advertisement
Jan 13, 2026 10:13 (IST)

पश्चिम विहार की एक जिम में लॉरेंस गैंग ने की गोलीबारी

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर लॉरेंस गिरोह द्वारा की गई गोलीबारी की घटना की पुष्टि की है. लॉरेंस गिरोह ने पश्चिम विहार स्थित एक जिम में फिरौती की रकम देने से इनकार करने पर गोलीबारी करने का दावा किया था. इस मामले में दिल्‍ली पुलिस ने कहा है कि रात करीब 11 बजे एक जिम में गोलीबारी की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि पश्चिम विहार के आउटर रिंग रोड पर स्थित आरके फिटनेस जिम में दो मोटरसाइकिल सवारों ने हवा में दो बार गोलियां चलाईं. 

Jan 13, 2026 10:06 (IST)

बीएसएफ जवानों ने सांबा में मनाया लोहड़ी का त्‍योहार

जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सांबा जिले में लोहड़ी का त्योहार बड़े उत्साह से मनाया. 

Advertisement
Jan 13, 2026 09:42 (IST)

उत्तराखंड के कई इलाकों में भूकंप के झटके, रिक्‍टर स्‍केल पर 3.5 रही तीव्रता

उत्तराखंड के कई इलाकों में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. उत्तराखंड के बागेश्वर में सुबह 7:27 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 3.5 दर्ज की गई है. भूकंप के कारण नुकसान की कोई खबर नहीं है. 

Jan 13, 2026 09:01 (IST)

पंजाब के मुक्‍तसर साहिब में माघी मेले के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

श्री मुक्तसर साहिब में माघी मेले के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. विशेष डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने माघी मेले से पहले श्री मुक्तसर साहिब में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. व्यापक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 6,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. शहर को सात सेक्टरों में विभाजित किया गया है और ड्रोन के माध्यम से हवाई निगरानी की जाएगी. नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या महत्वपूर्ण जानकारी की सूचना तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर दें. 

Advertisement
Jan 13, 2026 08:58 (IST)

कबड्डी प्रमोटर राणा बलाचौरिया हत्‍याकांड में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, पश्चिम बंगाल से 2 शूटर सहित तीन गिरफ्तार

पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स को कबड्डी प्रमोटर राणा बलाचौरिया हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है. टास्‍क फोर्स ने पश्चिम बंगाल से दो शूटर्स सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को हावड़ा से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में करण पाठक और तरनदीप सिंह शूटर्स शामिल हैं. तीसरा आरोपी आकाशदीप विदेशी हैंडलर का करीबी है. पुलिस सीसीटीवी और डिजिटल ट्रेल से आरोपियों तक पहुंची. आरोपी मुंबई, बेंगलुरु, सिलीगुड़ी और सिक्किम होते हुए हावड़ा पहुंचे थे. आरोपियों को पंजाब लाने के बाद आगे की पूछताछ की जाएगी. 

Jan 13, 2026 08:51 (IST)

अश्विनी वैष्णव ने अमेरिकी वित्त मंत्री द्वारा आयोजित खनिज मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लिया

रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण खनिज मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लिया. बेसेंट ने महत्वपूर्ण खनिजों, विशेष रूप से रेयर अर्थ एलिमेंट की आपूर्ति श्रृंखलाओं को सुरक्षित और विविध बनाने के समाधानों पर चर्चा करने के लिए अमेरिकी वित्त मंत्रालय में वित्त मंत्रियों की बैठक बुलाई. अपनी एक्‍स पोस्‍ट में वैष्‍णव ने कहा कि भारत की विनिर्माण क्षमताओं और तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की मजबूती बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण खनिज आपूर्ति श्रृंखलाओं को सुदृढ़ करना अत्यंत आवश्यक है. 

Jan 13, 2026 08:45 (IST)

बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, 25 दिन में 9 हिंदुओं की हत्या हुई

Jan 13, 2026 08:44 (IST)

दिल्‍ली के अक्षरधाम इलाके में धुंध की चादर, 405 पहुंचा एक्‍यूआई

दिल्‍ली का अक्षरधाम इलाका मंगलवार को धुंध की चादर में लिपटा नजर आया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, इलाके का एक्यूआई 405 है, जिसे 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है. 

Jan 13, 2026 08:42 (IST)

डिजिटल अरेस्ट स्वत: संज्ञान मामला: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट

डिजिटल अरेस्ट स्वत: संज्ञान मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. केंद्र ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक दिल्ली पुलिस की एफआईआर को अब सीबीआई को सौंप दिया गया है और सीबीआई ने इस मामले में नई एफआईआर दर्ज कर ली है. 

Jan 13, 2026 08:07 (IST)

चीन ने एक बार फिर भारत को उकसाया, भारतीय क्षेत्र पर जताया अपना दावा

चीन ने एक बार फिर भारत को उकसाया है. साथ ही चीन ने एक भारतीय इलाके पर अपना दावा जताया है. चीन के विदेश मंत्री के प्रवक्‍ता ने जम्मू-कश्मीर की शक्सगाम घाटी पर भारत के दावे को खारिज कर दिया है. साथ ही कहा कि जिस क्षेत्र का आपने जिक्र किया है, वह चीन का है. चीन द्वारा अपने क्षेत्र पर बुनियादी ढांचे का निर्माण करना पूरी तरह से जायज है. 

Jan 13, 2026 07:32 (IST)

यूपी के कई इलाकों में शीत लहर और भीषण कोहरा

उत्तर प्रदेश के कई इलाके मंगलवार की सुबह शीत लहर और घने कोहरे की चपेट में नजर आए. मुरादाबाद में आज सुबह भीषण शीत लहर और घना कोहरा छाया रहा. 

Jan 13, 2026 07:30 (IST)

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान में भीषण ठंड और घने कोहरे का रेड अलर्ट

दिल्ली और आसपास के राज्यों में पिछले दी दिनों से जारी कड़ाके की ठंड के बीच भारत मौसम विभाग ने एक बड़ी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली के साथ-साथ तीन राज्यों पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान में भीषण ठंड और बहुत घने कोहरे की आशंका को देखते हुए ठंड और कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम भवन ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के लिए ठण्ड और कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Jan 13, 2026 06:55 (IST)

तुरंत ईरान छोड़ें... ईरान में अमेरिकी वर्चुअल दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

ईरान में अमेरिकी वर्चुअल दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी की है और कहा कि ईरान भर में विरोध प्रदर्शन बढ़ रहे हैं और हिंसक रूप ले सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप गिरफ्तारियां और चोटें हो सकती हैं. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, सड़कें बंद कर दी गई हैं, सार्वजनिक परिवहन बाधित है और इंटरनेट अवरुद्ध है. ईरान सरकार ने मोबाइल, लैंडलाइन और राष्ट्रीय इंटरनेट नेटवर्क तक पहुंच प्रतिबंधित कर दी है. एडवाइजरी में कहा गया कि अमेरिकी नागरिकों को इंटरनेट की निरंतर रुकावटों के लिए तैयार रहना चाहिए, संचार के वैकल्पिक साधनों की योजना बनानी चाहिए और यदि ऐसा करना सुरक्षित हो तो आर्मेनिया या तुर्की के लिए सड़क मार्ग से ईरान छोड़ने पर विचार करना चाहिए. 

Jan 13, 2026 06:46 (IST)

राजस्‍थान में भीषण सर्दी का दौर, फतेहपुर में -0.4 डिग्री रहा तापमान

राजस्थान में भीषण सर्दी का दौर जारी है. प्रदेश के कई प्रमुख शहर कंपकंपाती सर्दी का प्रकोप झेल रहे हैं. फतेहपुर में पिछले 24 घंटे का औसत न्यूनतम तापमान -0.4 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने झुंझनू, सीकर, चूरू, डीडवाना कुचामन में अति शीतलहर और पाले का रेड अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 19 जिलों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के मुताबिक अलवर, दौसा, डीग, धौलपुर, भरतपुर, करौली, खैरथल तिजारा, कोटा, कोटपुतली-बहरोड़, सवाई माधोपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, नागौर और फलोदी में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अगले 3 दिन तक सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा. हालांकि मकर संक्रांति के बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

प्रदेश में लूणकरणसर में 0.4, चूरू में 1.3, श्री गंगानगर में 1.4, करौली में 1.5, पिलानी में 1.5, सीकर में 2, नागौर में 2.4, जैसलमेर में 2.5, अलवर में 2.6 और झुंझनू में 2.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. 

Featured Video Of The Day
US Advisory For Iran: 'अभी छोड़ दो ईरान', Trump ने अपने नागरिकों के लिए जारी की Advisory | US | Iran
Topics mentioned in this article