38 minutes ago

बारामती में दुर्घटनाग्रस्त विमान के दोनों पायलटों का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है और उनके पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए परिवार वालों को सौंप दिए गए हैं. पायलट कैप्टन सुमित कपूर और सह-पायलट कैप्टन शांभवी पाठक का पोस्टमार्टम बारामती के पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर सरकारी मेडिकल कॉलेज में किया गया. निर्धारित प्रक्रिया पूरी होने के बाद शवों को उनके संबंधित परिवार वालों को सौंपा गया. मुंबई से बारामती जा रहा चार्टर्ड विमान सुबह करीब 8.45 बजे रनवे के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी थे. 

Breaking News Live Updates:

Jan 29, 2026 07:57 (IST)

आर्थिक सर्वेक्षण 2026-27 आज पेश होगा

सरकार आज संसद में Economic Survey 2026-27 टेबल करेगी. यह यूनियन बजट से ठीक पहले आने वाला सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसमें अर्थव्यवस्था की स्थिति, अनुमान और सेक्टर‑वाइज परफॉर्मेंस शामिल होती है.

Jan 29, 2026 07:21 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में इजरायल का कर सकते हैं दौरा

इजरायल के भारत में राजदूत रूवेन अजार ने एनडीटीवी को बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में इजरायल का दौरा कर सकते हैं, जिससे दोनों देशों के बीच तेजी से बढ़ते रणनीतिक सहयोग को नई गति मिलेगी. अगर यह दौरा उम्मीद के मुताबिक होता है, तो यह पश्चिम एशिया में चल रही भू-राजनीतिक उथल-पुथल के समय और डिफें, टेक, सिक्योरिटी, ट्रेड और इनोवेशन के क्षेत्र में भारत और इजरायल के बीच तालमेल को और बढ़ाने वाला होगा. यहां पढ़ें पूरी खबर

Jan 29, 2026 07:00 (IST)

अजित पवार का आज बारामती में होगा अंतिम संस्कार

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का बुधवार सुबह प्लेन क्रैश में निधन हो गया. अंतिम संस्कार बारामती के विद्या प्रतिष्ठान के मैदान पर आज होगा. अजित पवार की अंतिम यात्रा सुबह 9 बजे, गदिमा सभागार से शुरू होगी और विद्यानगरी चौक, फिर भिगवन सर्विस रोड और विद्या प्रतिष्ठान के मराठी स्कूल के अंदरूनी मार्ग से होते हुए मुख्य मैदान तक पहुंचेगी. 

Jan 29, 2026 06:59 (IST)

एक और प्लेन क्रैश, कोलंबिया में सांसद सहित 15 लोगों की मौत- एक भी जान नहीं बची

एक कोलंबियाई सांसद सहित 15 लोगों को ले जा रहा एक प्लेन बुधवार, 28 जनवरी को वेनेजुएला की सीमा के पास एक पहाड़ी क्षेत्र में क्रैश हो गया, जिसमें सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की मौत हो गई. यह प्लेन ट्विन-प्रोपेलर प्लेन था और इसने कोलंबिया के सीमावर्ती शहर कुकुटा से उड़ान भरी थी. स्थानीय समयानुसार दोपहर (1700GMT) में ओकाना में उतरने से कुछ समय पहले इसका हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूट गया था.

Featured Video Of The Day
Ajit Pawar के बाद कौन? क्या Sharad Pawar के साथ फिर एक होगी NCP?| Succession Mystery | jay and Parth
Topics mentioned in this article