पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित बेसमेंट में सोमवार शाम एक किताब की दुकान में भीषण आग लग गई. अचानक उठी लपटों ने कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान को अपनी गिरफ्त में ले लिया, जिससे इलाके में घना धुआं फैल गया और आसपास मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई.
Update:
आकांक्षाएं होना गलत नहीं- डीके शिवकुमार
दिल्ली से बेंगलुरु लौटने पर डीके शिवकुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार और नेतृत्व परिवर्तन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि पार्टी के लिए कड़ी मेहनत करने वालों की भी आकांक्षाएं होंगी. पार्टी के लिए संघर्ष और त्याग करने वालों की आकांक्षाएं होना गलत नहीं है.
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना आईसीटी फैसले के बाद राजधानी ढाका के 32 धनमंडी में ताजा झड़प की सूचना मिली है.
हम राष्ट्रपति पुतिन के भारत यात्रा की तैयारी कर रहे हैं- एस जयशंकर
मॉस्को में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ अपनी बैठक के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "...मेरे लिए यह विशेष अवसर और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हम राष्ट्रपति पुतिन की 23वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत यात्रा की तैयारी कर रहे हैं. विभिन्न क्षेत्रों में कई द्विपक्षीय समझौतों, पहलों और परियोजनाओं पर चर्चा चल रही है. हम आने वाले दिनों में इनके अंतिम रूप दिए जाने की आशा करते हैं."
NIA की टीम अल फलाह यूनिवर्सिटी से निकली
अल फलाह यूनिवर्सिटी से NIA की टीम निकली
एक शख्स NIA की गाड़ी में मौजूद था
अभी ये साफ नहीं है कि किसी आरोपी को लेकर आए थे या यूनिवर्सिटी से किसी को डिटेन किया है
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात की.
विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में शेख हसीना से जुड़े फैसले के संबंध में बयान जारी किया
विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में हाल ही में आए फैसले के संबंध में एक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि भारत ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के संबंध में "बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण" द्वारा सुनाए गए फैसले पर ध्यान दिया है. एक निकट पड़ोसी होने के नाते, भारत बांग्लादेश के लोगों के सर्वोत्तम हितों, जिसमें उनके देश में शांति, लोकतंत्र, समावेशिता और स्थिरता शामिल है, उसके लिए प्रतिबद्ध है. हम इस दिशा में सभी हितधारकों के साथ हमेशा रचनात्मक रूप से जुड़े रहेंगे.
लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास लगी आग पर काबू पाया गया
लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-2 के पास एक किताब की दुकान में आग लगने की घटना को लेकर अग्निशमन अधिकारी ने बताया, "दमकल की 4 गाड़ियां सूचना मिलते ही भेजी गई. आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है. कोई जनहानि नहीं हुई है."
नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे- उपेंद्र कुशवाहा
राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे." वहीं वोट चोरी को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा, "जिसके बारे में वे बात कर रहे हैं वो कुछ बोल ही नहीं रहे. अगर चोरी होती तो लोग बोलते. अब उन्हें समझ आ जाना चाहिए कि ये फालतू का मुद्दा है. ऐसा मुद्दा लेकर चलेंगे तो यही दुर्गति होगी. अभी भी होश में नहीं हैं तो उनका भगवान मालिक है.
EVM में चोरी हुई है, लड़ाई लड़नी है- राजद विधायक भाई वीरेंद्र
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, "नव निर्वाचित विधायकों के द्वारा तेजस्वी यादव को दल की तरफ से विधानमंडल का नेता चुना गया है. जो दिशा निर्देश मिला है उस पर हम लोग काम करेंगे. EVM में चोरी हुई है, EVM के खिलाफ लड़ाई लड़नी है. बैलेट पेपर से जो हुआ है उसमें हम चुनाव जीते हैं. EVM में ही हारे हैं."
गुनहगार समझा तो सज़ा सुनाई गई- आजम खान
समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म खान को 2 पैन कार्ड मामले में 7 साल जेल की सजा सुनाई गई. समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान ने कहा, "अदालत का फैसला है. गुनहगार समझा तो सज़ा सुनाई गई..."
बांग्लादेश की अदालत ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मौत की सजा सुनाई
बांग्लादेश की अदालत ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मौत की सजा सुनाई है. महीनों तक चले मुकदमे में उन्हें पिछले साल छात्रों के नेतृत्व वाले विद्रोह पर घातक कार्रवाई का आदेश देने का दोषी पाया गया.
राजद विधायक दल के नेता चुने गए तेजस्वी यादव
राजद की समीक्षा बैठक समाप्त हुई.
तेजस्वी यादव राजद विधायक दल के नेता चुने गए हैं.
हार के बाद आरजेडी की समीक्षा बैठक, अध्यक्ष लालू यादव और तेजस्वी भी मौजूद
बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल की समीक्षा बैठक हो रही है. इसमें शामिल होने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी पहुंचे हैं. साथ में तेजस्वी यादव और मीसा भारती भी मौजूद हैं. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी शामिल हैं.
EVM पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं किया जा सकता- पप्पू यादव
बिहार चुनाव के नतीजों पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "...पोस्टल बैलेट के बाद 80% बढ़त INDIA गठबंधन को है और EVM में तुम्हारी बढ़त हो गई. EVM पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं किया जा सकता. मेरा EVM को लेकर सवाल है."
एनडीटीवी को मिली दिल्ली आतंकी विस्फोट मामले में रिमांड कॉपी
गिरफ्तारी के निम्नलिखित आधार हैं
1.) आमिर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल पाया गया
2.) मृतक आरोपी उमर नबी को सहायता प्रदान करने में संलिप्त पाया गया
3.) आमिर ने उमर को रसद और सामान की आपूर्ति की
4.) वह मृतक आरोपी उमर द्वारा व्यवस्थित सुरक्षित घर में जाता पाया गया
5.) आमिर ने इस विस्फोट में इस्तेमाल किए गए आईईडी और विस्फोटक बनाने में उमर की मदद की
6.) एनआईए आमिर को कश्मीर ले जाएगी
कर्नाटक के कोप्पल में महिला से सामूहिक बलात्कार, चार गिरफ्तार
कर्नाटक के कोप्पल ज़िले में सोमवार को सामूहिक बलात्कार की एक घटना सामने आई और पुलिस ने इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह घटना यालाबुर्गा पुलिस थाना क्षेत्र की है. गिरफ़्तार किए गए लोगों की पहचान गजेंद्रगढ़ निवासी लक्ष्मण और बसवराज, और यालाबुर्गा निवासी मुत्तुराज और शाहीकुमार के रूप में
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया नयी दिल्ली में सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के लिए आज यानी सोमवार को नयी दिल्ली जाएंगे. मीडिया के साथ साझा किए गए मुख्यमंत्री के यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, उनके डेढ़ बजे दिल्ली पहुंचने की संभावना है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मोदी एवं सिद्धरमैया की बैठक संभवत: शाम पांच बजे होगी. सिद्धरमैया शाम सात बजे बेंगलुरु रवाना होंगे.
बिहार में नोटा का प्रभाव बढ़ा, 2020 के मुकाबले दो लाख से अधिक मतदाताओं ने दबाया नोटा बटन
बिहार विधानसभा चुनाव में नोटा (उपरोक्त में से कोई नहीं) एक बार फिर से सुर्खियों में है, जहां इस विकल्प को मिले वोट कई सीट पर निर्णायक साबित हुए. राज्य की 26 विधानसभा सीट पर नोटा को मिले वोट हार-जीत के अंतर से अधिक रहे, जिससे चुनाव के नतीजों पर इसका सीधा असर पड़ा है.
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में 7,06,293 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना था जबकि 2025 में यह संख्या बढ़कर 9,10,710 हो गई. हालांकि यह आंकड़ा वर्ष 2015 के मुकाबले कम है, जब 9,47,279 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया था.
सबसे अधिक 8,634 नोटा वोट कल्याणपुर सीट पर डाले गए. इसके अलावा गड़खा, कुशेश्वरस्थान, मधुबन और खगड़िया जैसी सीट पर भी नोटा के वोट ने नतीजों की दिशा बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं, 26 सीट पर नोटा को मिले वोट हार-जीत के अंतर से अधिक होने के कारण राजनीतिक दलों और रणनीतिकारों को अपनी चुनावी रणनीति पर पुनर्विचार करने को मजबूर होना पड़ा है.
राजनीतिक विश्लेषक सुभाष पांडे ने कहा कि मतदाताओं के बीच नोटा का बढ़ता चलन इस बात का स्पष्ट संकेत है कि जनता उम्मीदवारों के चयन को लेकर असंतुष्ट है. उन्होंने कहा, ‘‘नोटा के बढ़ते वोट राजनीतिक दलों को एक सशक्त संदेश देते हैं. कई सीट पर नोटा ने चुनावी समीकरण बिगाड़े हैं, जिससे पार्टियों की चिंता बढ़ गई है.’’
बिहार में नोटा का उभरता रुझान यह दर्शाता है कि मतदाता विकल्प की तलाश में हैं और राजनीतिक दलों को उम्मीदवार चयन तथा स्थानीय मुद्दों पर अधिक गंभीरता से काम करने की आवश्यकता है।
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे दादर स्थित स्मारक स्थल पर बालासाहेब को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित पहुंचेंगे
बालासाहेब ठाकरे की 13वीं पुण्यतिथि है. उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ दादर के शिवाजी पार्क स्थित बालासाहेब ठाकरे स्मारक पर पहुंचे. जबकि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मीरा रोड स्थित बालासाहेब ठाकरे कलादलन स्मारक का दौरा करेंगे, जहाँंशिंदे की शिवसेना के कई नेता और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. मंत्री प्रताप सरनाईक भी मौजूद रहेंगे.
सऊदी अरब के मदीना में बड़ा सड़क हादसा, 42 भारतीय श्रद्धालुओं की मौत : रिपोर्ट्स
सऊदी अरब के मदीना में आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 42 भारतीय श्रद्धालुओं की मौत की खबर सामने आ रही है
सोनभद्र: खदान ढहने के बाद फंसे मजदूरों को बचाने का बचाव अभियान जारी
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के एक खनन क्षेत्र में शनिवार शाम को खदान धंसने की घटना के बाद एक मजदूर का शव बरामद किया गया. ओबरा पुलिस ने खदान धंसने के मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है.
सेना भर्ती प्रक्रिया पूरी कर लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में सेना भर्ती की प्रक्रिया पूरी करके अपने गांव लौट रहे दो युवकों की रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. ये दुर्घटना कोल्हापुर-रत्नागिरी महामार्ग पर खुटालवाडी गांव के पास हुई. गन्ना ले जा रहे एक ट्रक ने पीछे से उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
दिल्ली NCR में दम घुट रहा, GRAP-3 की पाबंदियां भी बेअसर... कई इलाकों में AQI 400 के पार
दिल्ली एनसीआर की हवा में घुला 'जहर' लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है. लाख कोशिशों के बावजूद प्रदूषण का स्तर दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को भी दिल्ली एनसीआर में स्मॉग की चादर नजर आ रही है, जिसमें सांस लेना मुश्किल हो रहा है. ग्रैप-3 लगाने के बावजूद प्रदूषण के स्तर में कोई कमी नहीं आई है. दिल्ली में सोमवार को कई जगह एक्यूआई लेवल 400 के पार दर्ज किया गया है, जो प्रदूषण का गंभीर स्तर है. सोमवार को वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' है और औसत एक्यूआई 360 है.
असम के मुख्यमंत्री ने लंदन में भारतीय प्रवासियों से की मुलाकात
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने लंदन में भारतीय प्रवासियों और असमिया समुदाय से मुलाकात की और एकता, संस्कृति और असम की वैश्विक उपस्थिति पर प्रकाश डाला.
UP:इटौंजा पुल के पास कबाड़ की दुकान में लगी आग
इटौंजा पुल के पास स्थित एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई. आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.














