38 minutes ago
नई दिल्‍ली :

Breaking News Live: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक कबाड़ की दुकान में आग लगने के बाद कुछ दुकानें जलकर खाक हो गईं. एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी है. उन्‍होंने बताया कि आग लखनऊ के इटौंजा पुल के पास लगी थी. कुछ घंटों बाद आग पर काबू पा लिया गया. अग्निशमन अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि हमें इंटौजा फ्लाईओवर के पास 4-5 दुकानों में आग लगने की सूचना मिली थी.आग को बहुत कम समय में बुझा दिया गया. कुल छह दुकानों में आग लग गई. कोई हताहत नहीं हुआ है. 

Breaking News Live: 

Nov 17, 2025 09:32 (IST)

सोनभद्र: खदान ढहने के बाद फंसे मजदूरों को बचाने का बचाव अभियान जारी

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के एक खनन क्षेत्र में शनिवार शाम को खदान धंसने की घटना के बाद एक मजदूर का शव बरामद किया गया. ओबरा पुलिस ने खदान धंसने के मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है.

Nov 17, 2025 08:46 (IST)

सेना भर्ती प्रक्रिया पूरी कर लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में सेना भर्ती की प्रक्रिया पूरी करके अपने गांव लौट रहे दो युवकों की रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. ये दुर्घटना कोल्हापुर-रत्नागिरी महामार्ग पर खुटालवाडी गांव के पास हुई. गन्ना ले जा रहे एक ट्रक ने पीछे से उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

Nov 17, 2025 07:26 (IST)

दिल्‍ली NCR में दम घुट रहा, GRAP-3 की पाबंदियां भी बेअसर... कई इलाकों में AQI 400 के पार

दिल्‍ली एनसीआर की हवा में घुला 'जहर' लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है. लाख कोशिशों के बावजूद प्रदूषण का स्‍तर दिल्‍ली, नोएडा और गुरुग्राम में कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को भी दिल्‍ली एनसीआर में स्‍मॉग की चादर नजर आ रही है, जिसमें सांस लेना मुश्किल हो रहा है. ग्रैप-3 लगाने के बावजूद प्रदूषण के स्‍तर में कोई कमी नहीं आई है. दिल्‍ली में सोमवार को कई जगह एक्‍यूआई लेवल 400 के पार दर्ज किया गया है, जो प्रदूषण का गंभीर स्‍तर है. सोमवार को वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' है और औसत एक्‍यूआई 360 है.     

Nov 17, 2025 06:55 (IST)

असम के मुख्यमंत्री ने लंदन में भारतीय प्रवासियों से की मुलाकात

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने लंदन में भारतीय प्रवासियों और असमिया समुदाय से मुलाकात की और एकता, संस्कृति और असम की वैश्विक उपस्थिति पर प्रकाश डाला.

Nov 17, 2025 06:31 (IST)

UP:इटौंजा पुल के पास कबाड़ की दुकान में लगी आग

इटौंजा पुल के पास स्थित एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई. आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Featured Video Of The Day
Rohini Acharya Controversy: Misa Bharti से मिलने के बाद NDTV के कैमरे पर भावुक हुईं रोहिणी आचार्य
Topics mentioned in this article