बॉलीवुड एक्‍टर अन्‍नू कपूर सेहत में सुधार के बाद अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

अन्‍नू कपूर को सीने में शिकायत के बाद दिल्‍ली के गंगाराम अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. अस्‍पताल में एडमिट हुए अन्‍नू कपूर की हालत में सुधार देखने को मिला जिसके बाद रविवार को उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सर गंगाराम अस्पताल में चल रहा था अन्नू कपूर का इलाज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अन्नू कपूर को सीने में तकलीफ के चलते सर गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद अब उन्हें छुट्टी दे दी गई हैं. सर गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज कार्डियोलॉजी टीम ने किया है. जिसमें डॉ रजनीश जैन समेत और कई डॉक्टर शामिल हैं. डॉ रजनीश जैन के मुताबिक अन्नू कपूर को हालत में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है."

अन्‍नू कपूर को सीने में तकलीफ के बाद दिल्‍ली के गंगाराम अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. अस्‍पताल में एडमिट हुए अन्‍नू कपूर की हालत में सुधार देखने को मिला जिसके बाद रविवार को उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई. अन्नू कपूर ने बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय की बदौलत अलग पहचान बनाई है. साथ ही टेलीविजन की दुनिया में भी अन्नू कपूर का रुतबा कमाल का है.

ये भी पढ़ें : इंडिगो के पैसेंजर ने बीच हवा में इमरजेंसी एग्जिट कवर हटाने की कोशिश की, मामला दर्ज

ये भी पढ़ें : ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को पुलिसकर्मी ने गोली मारी, अस्पताल ले जाया गया

Featured Video Of The Day
Kejriwal की Mahila Samman Yojana, Delhi में महिलाओं को 2100, घर-घर जाकर जागरुक कर रहे AAP विधायक