सरकार को महंगाई-बेरोजगारी पर बुलडोजर चलाना चाहिए लेकिन बीजेपी के बुलडोजर... : राहुल गांधी

मध्‍य प्रदेश सरकार ने कहा है कि हिंसा के दौरान सार्वजनिक और निजी संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
राहुल गांधी ने मध्‍य प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने मंगलवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को महंगाई एवं बेरोजगारी जैसी आम आदमी से जुड़ी समस्‍याओं पर बुलडोजर चलाना चाहिए, लेकिन भाजपा के बुलडोजर पर तो नफरत और दहशत सवार है. पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष ने मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी पर हुई हिंसा के आरोपियों के घरों एवं दुकानों पर बुलडोजर चलाए जाने की पृष्ठभूमि में यह टिप्पणी की है. 

मध्‍य प्रदेश सरकार ने कहा है कि हिंसा के दौरान सार्वजनिक और निजी संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद बड़े पैमान पर आगजनी के बाद 80 से अधिक लोगो को अरेस्‍ट किया गया है.

Advertisement

राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘महंगाई और बेरोज़गारी ने देश की जनता का दम निकाल दिया है.सरकार को लोगों की इन समस्याओं पर बुलडोजर चलाना चाहिए.मगर भाजपा के बुलडोजर पर तो नफ़रत और दहशत सवार है.''कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है जिसका मतलब पवित्रता का प्रतीक होता है.राम नवमी पर असहिष्णुता, हिंसा और घृणा के कृत्य किए जा रहे हैं.''उन्होंने सत्ता में शीर्ष पर विराजमान लोगों पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ‘‘देश के शीर्ष नेता नफरत के प्रसार को देखने और सुनने से इनकार करते हैं.वे मौन हैं.''

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* अबू सलेम की उम्रैकद की सजा के खिलाफ याचिका पर हलफनामा न देने से SC नाराज
* वाराणसी एमएलसी सीट पर 24 सालों से है बाहुबली बृजेश सिंह के परिवार का कब्जा
* "Superb": विदेश मंत्री की रूस से तेल खरीद पर तीखी टिप्पणी की विपक्षी सांसद ने की तारीफ

Advertisement

चोरों के निशाने पर महंगी सब्जियां, शाहजहांपुर में सब्‍जी मंडी के गोदाम से चोरी हुआ नींबू

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jharkhand Election 2024: BJP के 'संकल्प पत्र' पर क्या बोली Kalpana Soren?
Topics mentioned in this article