मोदी तीसरी बार बनेंगे PM, देशभर में 300 से ज्‍यादा लोकसभा सीटें जीतेगी भाजपा : अमित शाह

असम के डिब्रूगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दावा किया कि देश में भाजपा 300 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी. और मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
असम:

गृह मंत्री अमित शाह ने असम के डिब्रूगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर कभी कांग्रेस का गढ़ था, लेकिन राहुल गांधी की यात्रा के बावजूद कांग्रेस हालिया चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. असम के 70 प्रतिशत हिस्से से सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (एएफएसपीए) हटाया जा चुका है, अन्य राज्यों के साथ सीमा विवाद को सुलझाया जा रहा है. राहुल गांधी ने विदेश में भारत का अपमान किया, अगर वह ऐसा ही करते रहे, तो न केवल पूर्वोत्तर से, बल्कि पूरे देश से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा. 

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वे (विपक्ष) जितना बुरा बोलेंगे, भाजपा उतना आगे बढ़ते जाएगी. भाजपा असम में 14 लोकसभा सीटों में से 12 सीटें जीतेगी और देश भर में 300 से अधिक सीटें जीत कर पुन: सत्ता में आएगी.

हाल में मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में विधानसभा चुनाव हुए थे. भाजपा ने त्रिपुरा में सरकार बनाई और अन्य दो राज्यों में सहयोगी दलों के साथ सत्ता में लौटी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान की गई उनकी विवादास्पद टिप्पणियों का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, "उन्होंने(राहुल ने) विदेशी धरती से भारत का अपमान किया, यदि वह ऐसा करना जारी रखेंगे] तो कांग्रेस का न केवल पूर्वोत्तर से, बल्कि पूरे देश से सफाया हो जाएगा." उन्होंने कहा, "वे प्रधानमंत्री की जितनी निंदा करेंगे, उतना ही अधिक भाजपा आगे बढ़ेगी."'

अमित शाह ने कहा कि विवादास्पद सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम,1958 या अफ्सपा को असम के 70 प्रतिशत इलाकों से हटा लिया गया है, जबकि बोडोलैंड और कार्बी आंगलोंग इलाके शांतिपूर्ण हैं तथा पड़ोसी राज्यों के साथ राज्य के सीमा विवाद का समाधान किया जा रहा है.

 ये भी पढ़ें:-
2022 में बहुत रोया भारत का किसान, उम्मीद है इस साल मॉनसून नहीं करेगा परेशान
मुगल मस्जिद नमाज मामला: अदालत ने एएसआई, केंद्र से मांगा जवाब

Featured Video Of The Day
Udaipur Files पर Abu Azmi का बयान, Nupur Sharma की टिप्पणी थी हत्या की वजह | Maharashtra News
Topics mentioned in this article