"हम पर डाला जा रहा INDIA गठबंधन से बाहर निकलने का दबाव": बीजेपी पर AAP का आरोप

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि चीनी प्रॉडक्ट्स की गारंटी आम आदमी पार्टी (AAM Admi Party) के बयान से ज्यादा है.उन्होंने कहा, "AAP के आरोप 'चोर बाजार' में मिलने वाली चीजों की तुलना में कम भरोसेमंद हैं. चीनी प्रॉडक्ट्स की गारंटी आम आदमी पार्टी के बयान से ज्यादा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AAP का बीजेपी पर गंभीर आरोप.
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी नेता दिलीप पांडे का आरोप है कि AAP और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर INDIA गठबंधन से बाहर निकलने का दबाव बनाया जा रहा है. दिलीप पांडे ने ये भी दावा किया कि  प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बाद, बीजेपी  केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के जरिए अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने की कोशिश कर रही है. हालांकि, बीजेपी ने इन आरोपों से साफ इनकार करते हुए कहा है कि AAP 'शिकार' होने का नाटक कर रही है. 

ये भी पढ़ें-कर्नाटक : CM सिद्धारमैया को बड़ा झटका, खारिज हुआ मंदिरों की आय पर 10 प्रतिशत कर लगाने वाला विधेयक

"CBI के जरिए केजरीवाल को जेल भेजने की कोशिश"

वहीं दिलीप पांडे ने कहा कि आम आदमी पार्टी डरने वाली नहीं है, वह लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने कहा, "बीजेपी केजरीवाल को ईडी से गिरफ्तार नहीं करा पाई, इसलिए अब वह सीबीआई के जरिए उन्हें सलाखों के पीछे डालने की कोशिश कर रही है. जब तक बीजेपी को लगा कि AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन संभव नहीं होगा, तब तक वे इंतजार मोड में चले गए. गठबंधन बनते ही बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर हमला करना शुरू कर दिया. भले ही बीजेपी ईडी और सीबीआई को अपने राजनीतिक फ्रंटल संगठन के रूप में इस्तेमाल कर रही हो, लेकिन AAP उनसे नहीं डरेगी. हम लोकतांत्रिक तरीके से उनका सामना करेंगे.''

AAP के आरोप की 'चोर बाजार'के सामान से तुलना

दिलीप पांडे ने आरोप लगाया, '' बीजेपी INDIA गठबंधन से इतनी डरी हुई है कि अब हम पर सीबीआई का दबाव डाला जा रहा है ताकि हम गठबंधन से बाहर आ जाएं.'' इन आरोपों के बीच बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि चीनी उत्पादों की गारंटी आम आदमी पार्टी के बयानों से कहीं ज्यादा है. उन्होंने कहा, "AAP के आरोप 'चोर बाजार' में मिलने वाली चीजों की तुलना में कम भरोसेमंद हैं. चीनी प्रॉडक्ट्स की गारंटी आम आदमी पार्टी के बयान से ज्यादा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि जब भी उन्होंने आरोप लगाए हैं चाहे वह अरुण जेटली पर हों या नितिन पर, उन्हें माफी मांगनी पड़ी. पहले उन्होंने बीजेपी पर उनके विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया, इसका आज तक कोई सबूत नहीं मिला. जब पुलिस उन तक पहुंची तो वे वहां से भाग गए. वह अन्ना हजारे को छोड़कर लालू और सोनिया के साथ आ गए हैं, जिनको वह  भ्रष्टाचार के लिए कोसते थे. अरविंद केजरीवाल जानते हैं कि उन्हें शराब घोटाले में कोई छूट नहीं मिलेगी और इसलिए वह पीड़ित होने का नाटक कर रहे हैं.''

केजरीवाल की गिरफ्तारी का दावा

इस बीच, आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को दावा किया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अगले 2-3 दिनों में गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के लोग उन्हें बता रहे हैं कि अगर AAP कांग्रेस के साथ मल्टी स्टेट एलायंस करती है तो अरविंद केजरीवाल को जेल हो जाएगी. केजरीवाल को सुरक्षित रखने का एक मात्र तरीका कांग्रेस के साथ कोई भी गठबंधन न करना है. 

ये भी पढ़ें-कांग्रेस को बंगाल में नहीं मिली 'ममता', TMC ने फेरा उम्मीदों पर पानी | महाराष्ट्र में कहां फंसा पेंच?

Advertisement
Featured Video Of The Day
SC Decision on Street Dogs: कुत्तों के लिए वोट की धमकी क्यों? Street Dogs News | NDTV India
Topics mentioned in this article