'देश को धोखा देने के समान', BJP ने राहुल पर साधा निशाना, कहा- PM मोदी से नफरत में राष्ट्र को पहुंचा रहे नुकसान

पार्टी प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आप बीजेपी का विरोध कर सकते हैं. स्वस्थ राजनीति का ये हिस्सा है. लेकिन आप हमारे देश के लिए अपशब्द कहेंगे, बेबुनियाद आरोप लगाएंगे तो न केवल बीजेपी इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगी, बल्कि देश की जनता भी इसका विरोध करेगी.’’

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

बीजेपी (BJP) ने शनिवार को कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर आरोप लगाया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से नफरत में भारत को नुकसान पहुंचा रहे हैं. साथ ही विदेशी धरती से उनके द्वारा देश के बारे में बार-बार की जा रहीं आलोचनात्मक टिप्पणियां राष्ट्र को ‘‘धोखा देने'' के समान हैं. पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने लंदन में एक सम्मेलन में की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता पर शनिवार को तीखा हमला किया. इस सम्मेलन में गांधी ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसने 'पूरे देश में मिट्टी का तेल छिड़क दिया है और आपको एक चिंगारी की जरूरत है और हम बड़ी परेशानी में होंगे.'

भारत के बारे में गलत बोलने से बचें

भाटिया ने प्रेस कांफ्रेस में कहा, ‘‘राहुल गांधी लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की सेमिनार में जाते हैं. वहां जाकर देश की छवि धूमिल करते हैं. ये आदत हो गई है उनकी और गांधी परिवार की. पीएम मोदी से नफरत करते-करते वो भारत माता के खिलाफ ही वक्तव्य देने लगे हैं.'' उन्होंने कांग्रेस नेता को आगाह किया कि उन्हें विदेशी धरती पर भारत के बारे में कुछ भी गलत बोलने से बचना चाहिए. 

उन्होंने कहा, ‘‘आप बीजेपी का विरोध कर सकते हैं. स्वस्थ राजनीति का ये हिस्सा है. लेकिन आप हमारे देश के लिए अपशब्द कहेंगे, बेबुनियाद आरोप लगाएंगे तो न केवल बीजेपी इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगी, बल्कि देश की जनता भी इसका विरोध करेगी.''बीजेपी पर पूरे देश में मिट्टी का तेल छिड़कने के राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाटिया ने कहा, ‘‘ मिट्टी का तेल तो कांग्रेस पार्टी छिड़कती है. 1984 का जो नरसंहार हुआ, कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जो कत्लेआम करवाया, उस मिट्टी के तेल को डालने वाले कांग्रेस के ही नेता थे.''

Advertisement

देश को धोखा देने के समान है बयान

उन्होंने कहा, ‘‘एक हताश पार्टी कांग्रेस और उसके विफल नेता राहुल गांधी जब भी विदेशी धरती पर जाते हैं, चाहे वो लंदन हो, अमेरिका हो, सिंगापुर हो उनके व्यक्तव्य कहीं न कहीं ये दर्शाते हैं कि आज की कांग्रेस पार्टी 1984 से लेकर अब तक, देश में आग लगाने, सौहार्द बिगाड़ने में लगी है.'' उन्होंने कहा, ' वह (गांधी) बार-बार इस तरह की टिप्पणियां करते रहते हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि यह देश को धोखा देने के समान है.'

Advertisement

गौरतलब है कि ब्रिटेन के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को थिंक टैंक ब्रिज इंडिया द्वारा आयोजित 'आइडियाज फॉर इंडिया' सम्मेलन के एक संवाद सत्र में शामिल हुए थे. गांधी ने सम्मेलन में कहा था कि भारत में लोकतंत्र सबकी भलाई के लिए है और भारतीय ही एकमात्र ऐसे लोग हैं जिन्होंने लोकतंत्र को इस बेमिसाल तरीके से चलाया है. उन्होंने कहा कि यदि भारतीय लोकतंत्र में दरार आती है तो इससे दुनिया के लिए समस्या होगी. सम्मेलन में उन्होंने भारत की तुलना कथित रूप से पाकिस्तान से भी की थी.भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी की आदत ही ऐसी है और वह हमेशा पिछली बार से

Advertisement

बड़ी गलती करते हैं. बीजेपी नेता ने दावा किया कि मोदी के नेतृत्व में एक प्रगतिशील और मजबूत भारत का उदय हो रहा है और देश पर्यावरण समेत विभिन्न मुद्दों पर दुनिया को दिशा दिखा रहा है. उन्होंने भारत के कोविड रोधी टीके के निर्यात का भी संदर्भ दिया.

Advertisement

पाकिस्तान से नहीं करनी चाहिए भारत की तुलना

कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए भाटिया ने कहा कि गांधी को भारत की तुलना पाकिस्तान से नहीं करनी चाहिए, जो अपने अस्तित्व के आधे से अधिक समय तक तानाशाही हुकूमत के अधीन रहा है और अस्तित्व के लिए 'भीख का कटोरा' लेकर घूमता है. भाटिया ने कहा, ‘‘राहुल गांधी को भारत की तुलना पाकिस्तान से करते समय सावधान रहना चाहिए. भारत महान था, महान है और महान रहेगा.'' 

उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि कांग्रेस नेता मोदी से नफरत करते हैं, लेकिन उन्हें भारत के खिलाफ बोलने से पहले दो बार सोचना चाहिए. भाटिया ने दावा किया कि लद्दाख की स्थिति की तुलना रूस-यूक्रेन संघर्ष से करके गांधी ने गलवान में भारतीय सैनिकों के बलिदान का अपमान किया है.

यह भी पढ़ें -

सीबीआई ने बंगाल के मंत्री से बेटी की ‘अवैध' नियुक्ति के सिलसिले में तीसरे दिन पूछताछ की

शिवाजी से जुड़े स्थान पर डांस कर बुरी फंसी मराठी कलाकार, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Video : मध्‍य प्रदेश: नीमच में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्‍या, विशेष समुदाय के होने का था शक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Lok Sabha में 288 मत के साथ वक्फ संशोधन विधेयक पास | Waqf Amendment Bill
Topics mentioned in this article