BJP लाख प्रयोग कर ले, अब सफलता नहीं मिलेगी: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, 'जो लोग एक अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के सपने दिखा रहे हैं, वे सड़कों से आवारा मवेशियों को हटाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं.'' उन्होंने तंज किया, 'उत्तर प्रदेश की सड़कों पर यातायात प्रबंधन मवेशियों द्वारा किया जा रहा है.'

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना.
अयोध्या:

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशान साधा है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि भाजपा कितने भी प्रयोग कर ले, लेकिन उसका प्रयोग सफल नहीं होने वाला है. अब उसकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अयोध्या का एक दिवसीय दौरा किया. यादव ने अपने अयोध्या प्रवास के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों पर सपा कार्यकर्ताओं और पार्टी के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की. उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में कड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहने का आह्वान किया.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अध्यक्ष के लिए लखनऊ से लेकर अयोध्या तक भव्य स्वागत का आयोजन किया गया. यादव ने कहा, ''भाजपा कितने भी प्रयोग कर ले, वो प्रयोग सफल नहीं होने वाले हैं, बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, 2024 में सपा और उसके सहयोगियों की ऐतिहासिक जीत होगी.''

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या वरुण गांधी सपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं, इस सवाल पर अखिलेश ने सीधे जवाब देने की बजाय कहा, ''समाजवादी पार्टी उसी को मैदान में उतारेगी जो कड़ा मुकाबला कर सके.'' गौरतलब है कि पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी किसानों समेत अनेक मुद्दों पर मुखर रहे हैं. ऐसे में यह भी कयास लगने लगा कि गांधी अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में राज्‍य की मुख्‍य विपक्षी पार्टी सपा के उम्मीदवार हो सकते हैं.

Advertisement

भाजपा सरकार पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए, अखिलेश यादव ने कहा, 'जो लोग एक अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के सपने दिखा रहे हैं, वे सड़कों से आवारा मवेशियों को हटाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं.'' उन्होंने तंज किया, 'उत्तर प्रदेश की सड़कों पर यातायात प्रबंधन मवेशियों द्वारा किया जा रहा है.'

Advertisement

वरिष्ठ सपा नेता हाजी फिरोज खां गब्बर के रौनाही स्थित आवास पर संगठन की अनौपचारिक बैठक में यादव ने कहा कि भाजपा से मुकाबला करने के लिए सभी को तैयार रहना होगा. उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर अपनी आवाज उठाने का निर्देश दिया.

Advertisement

महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विभाजन पर अखिलेश यादव ने कहा, 'भाजपा हमेशा इस तरह के प्रयोग करती रही है, भाजपा हमेशा कहती रही है कि भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा.'' उन्‍होंने सवाल किया कि पार्टियों को तोड़ना क्‍या भ्रष्टाचार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘वे दूसरी पार्टी के विधायकों को अपने पक्ष में लाने के लिए पैसे देते हैं, क्या यह भ्रष्टाचार नहीं है?''

अखिलेश ने कहा, 'इस तरह के कार्यों से भाजपा ने हमेशा लोकतंत्र को कमजोर करने और जनता द्वारा दिए गए जनादेश का अपमान करने की कोशिश की है.'

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तानी ड्रोनों पर टूट पड़ा भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम, सारे हमले नाकाम
Topics mentioned in this article