भगवा कपड़ों में विधानसभा पहुंचे चार राज्यों में जीत से उत्साहित भाजपा के विधायक

भाजपा की झारखंड इकाई ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में मिली जीत के लिए पार्टी नेतृत्व को बधाई दी और कहा कि इन चार राज्यों के लोग ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ चाहते थे.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
विधायक झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में भगवा कपड़े में पहुंचे और परिसर में ‘जय श्री राम' के नारे लगाए.
रांची:

उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत से उत्साहित पार्टी के विधायक झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को भगवा कपड़े में पहुंचे और परिसर में ‘जय श्री राम' के नारे लगाए. देश और उत्तर प्रदेश में ‘कल्याणकारी परियोजनाओं/योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन' के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए भाजपा विधायकों ने कहा कि दोनों नेताओं के अथक प्रयास से अपराध में भी कमी आयी है.

उनमें से कुछ विधायकों ने विश्वास जताया कि भगवा लहर झारखंड विधानसभा चुनाव में भी कमाल दिखाएगी. विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में भाजपा विधायक अमित मंडल ने कहा, ‘‘हिन्दुत्व का एजेंडा और विकास ने उत्तर प्रदेश में कमाल किया है. पार्टी झारखंड का आगामी विधानसभा चुनाव भी इन्हीं मुद्दों पर लड़ेगी.''

भाजपा की झारखंड इकाई ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में मिली जीत के लिए पार्टी नेतृत्व को बधाई दी और कहा कि इन चार राज्यों के लोग ‘कांग्रेस मुक्त भारत' चाहते थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें
पुष्कर धामी ने उत्तराखंड में भाजपा को सत्ता में पहुंचाया, खुद का ही चुनाव हार गए
गोवा की क्षेत्रीय पार्टी एमजीपी ने दिया समर्थन, भाजपा के पास अब 25 सीटें
योगी आदित्यनाथ: मिथक तोड़ने वाले संन्यासी, लगातार दूसरी बार संभाल सकते हैं उत्तर प्रदेश की कमान

Advertisement

चार राज्यों में जीत के बाद नितिन गडकरी ने कहा - BJP राज्यों के विकास के लिए काम करेगी

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shefali Jariwala Demise: Heart Attack या Anti-Aging Treatment किस वजह से हुई शेफाली जरीवाला की मौत?
Topics mentioned in this article