असम में बीजेपी दोबारा बना सकती है सरकार, पोल ऑफ एग्जिट पोल्स का अनुमान

Assam Poll Of Exit Polls :असम में बीजेपी की अगुवाई वाले महागठबंधन को दोबारा बहुमत मिलते दिख रहा है. पोल ऑफ पोल्स के अनुसार, बीजेपी को 126 सीटों में से 72 मिल सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Poll of Exit Poll 2021:असम में इस बार तीन चरणों में वोटिंग हुई थी
गुवाहाटी:

एनडीटीवी के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स की मानें तो बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन को दोबारा बहुमत मिलते दिख रहा है. पोल ऑफ पोल्स के अनुसार, बीजेपी को 126 सीटों में से 72 मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन को 53 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडिया टुडे -एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल (India Today-Axis My India exit poll ) की मानें तो एनडीए तो 75-85 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस के महागठबंधन को 40-50 सीटें ही मिलने के आसार हैं.

मनोरमा न्यूज-वीएमआर एग्जिट पोल ने भी असम में सत्तारूढ़ और विपक्षी गठबंधन को इतनी ही सीटें मिलने का अनुमान जताया है.  पी-एमएआरक्यू के एग्जिट पोल ( P-MARQ exit poll) कहता हैकि महागठबंधन को 56 से 64 सीटें और बीजेपी को 62 से 70 सीटें मिल सकती हैं.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Breaking News: PCB को बड़ा झटका, PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी