पश्चिम बंगाल के विभाजन के बारे में टिप्पणी करने से दूर रहें: नड्डा की भाजपा नेताओं को नसीहत

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि बैठक के दौरान जेपी नड्डा ने सभी से अलग राज्य या बंगाल के विभाजन के बारे में बोलने से दूर रहने को कहा है. उन्होंने कहा है कि इससे जनता के बीच एक गलत संदेश जा रहा है और यह पार्टी के आधिकारिक रुख के अनुरूप नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल के विभाजन के बारे में बोलने से जनता के बीच गलत संदेश जा रहा है. (फाइल)
कोलकाता:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda)ने बृहस्पतिवार को पार्टी के नेताओं से आग्रह किया कि वे पश्चिम बंगाल (West Bengal) के विभाजन के बारे में टिप्पणी करने से दूर रहें. भाजपा विधायकों (BJP MLA) के एक वर्ग द्वारा पश्चिम बंगाल के विभाजन की मांग दोहराने के चलते पार्टी को राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. नड्डा ने अपने पश्चिम बंगाल दौरे के अंतिम दिन दोपहर में भाजपा सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की. 

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘बैठक के दौरान, जेपी नड्डा जी ने सभी से अलग राज्य या बंगाल के विभाजन के बारे में बोलने से दूर रहने को कहा है. उन्होंने कहा है कि इससे जनता के बीच एक गलत संदेश जा रहा है और यह पार्टी के आधिकारिक रुख के अनुरूप भी नहीं है. यह स्पष्ट किया गया कि किसी को भी ऐसी कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए जिससे पार्टी को शर्मिंदगी झेलनी पड़े.''

"पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा जीत गई होती लेकिन...": कोलकाता में जेपी नड्डा

भाजपा के कई नेता उत्तर बंगाल क्षेत्र के जिलों को मिलाकर एक अलग राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग कर रहे हैं. 

'यह पीएम मोदी का सुरक्षा कवच है' : जब कार्यक्रम में बिना मास्क के बैठे लोगों को जेपी नड्डा ने 'टोका'

पश्चिम बंगाल विधानसभा में कुर्सियांग से भाजपा विधायक बिष्णु प्रसाद शर्मा ने बृहस्पतिवार को राज्य के बंटवारे की मांग उठाते हुए कहा कि दिन में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ विधायकों की बैठक के दौरान वह इस मुद्दे को रखेंगे. 

MP निकाय चुनाव पर बोले जेपी नड्डा, कहा- नेता पुत्रों को टिकट नहीं, कार्यकर्ताओं को बढ़ाएंगे आगे | पढ़ें

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Rabri Devi News: बंगले पर एक्शन, RJD में क्यों टेंशन? | Bihar Latest News | Sucherita Kukreti