ग्राउंड में उतरने से लेकर झुग्गी-बस्तियों तक... दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी का 'स्पेशल प्लान'

दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी में होने वाले हैं. चुनाव के लिए कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. दिल्ली में आज बीजेपी ने एक बैठक बुलाई, जिसमें चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई और कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर छोटी-छोटी बैठक करने को कहा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज की बैठक.
नई दिल्ली:

दिल्ली में अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. चुनाव के मद्देनज़र आज बीजेपी की एक बैठक हुई. इस दौरान सभी पदाधिकारी को ग्राउंड पर उतारने का निर्देश दिया गया है. जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर छोटी-छोटी बैठक करने के लिए बोला गया है. केंद्र के काम को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ले जाने के लिए कहा गया है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि झुग्गी बस्ती पर जायदा फोकस किया जाए.

लोगों से लिया फीडबैक: विजय गोयल

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने कल दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोक अभियान के तहत जनता से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की योजनाओं के बारे में उनसे फीडबैक लिया था. बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा था, "दिल्ली के चुनाव फरवरी में आने वाले हैं और कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में दिल्ली का चुनाव किन मुद्दों पर होना चाहिए, इस पर हम जनता की राय मांग रहे हैं. हमने कनॉट प्लेस में स्थित मेट्रो स्टेशन के बाहर मौजूद लोगों से फीडबैक लिया है."

उन्होंने आगे कहा, "दिल्ली में प्रदूषण की ही नहीं समस्याएं कई हैं. जल हो, सीवर हो, बांग्लादेशी रोहिंग्या का मामला हो या फिर अस्पतालों में दवाई नहीं मिलने की समस्या हो, यहां की जनता से इन सभी मुद्दों पर विचार लिए जा रहे हैं. मैं समझता हूं कि अभी तक का जो सर्वे हुआ है, उसमें जल और सीवर सबसे बड़ी समस्या है. इसके अलावा पार्किंग, प्रदूषित यमुना और कूड़े की समस्याओं पर लोगों ने अपनी राय दी है." विजय गोयल ने सभी पार्टियों से अपील करते हुए कहा था कि मेरा मानना है कि सभी पार्टियों को अपने मेनिफेस्टो में इसे डालना चाहिए, समस्याओं को ही केवल न डालें बल्कि मेनिफेस्टो में इसके समाधान की भी बात हो.

Advertisement

ये भी पढ़ें- तेलंगाना में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 7 माओवादी ढेर

Featured Video Of The Day
RAW Former Chief AS Dulat Exclusive: PM Modi और Farooq Abdullah संग मीटिंग में क्या हुआ?
Topics mentioned in this article