भगवान राम पर BJP का एकाधिकार नहीं, जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगा 'इंडिया' गठबंधन : सचिन पायलट

सचिन पायलट ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के '400 पार' नारे में "अहंकार की बू आती है" और सत्ता में वापसी के पहले 100 दिनों की रूपरेखा के बारे में बात करने के बजाय BJP को बीते 10 वर्षों का तथ्यात्मक "रिपोर्ट कार्ड" प्रस्तुत करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पायलट ने कहा, "मैं इंडिया गठबंधन के बहुमत हासिल करने को लेकर आश्वस्त हूं.
नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने मंगलवार को कहा कि भगवान राम सबके हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चाहे कितनी भी कोशिश कर ले, वह उन पर या धर्म पर एकाधिकार नहीं रख सकती. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) भावनात्मक मुद्दों पर नहीं, बल्कि जनता के मुद्दों के आधार पर लड़ेगा तथा वह बहुमत हासिल करके अगली सरकार बनाएगा.

"400 पार के नारे से अहंकार की बू आती है" - पायलट

पायलट ने मुख्यालय में समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्कार में यह भी कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के '400 पार' नारे में "अहंकार की बू आती है" और सत्ता में वापसी के पहले 100 दिनों की रूपरेखा के बारे में बात करने के बजाय भाजपा को अपने बीते 10 वर्षों का तथ्यात्मक "रिपोर्ट कार्ड" प्रस्तुत करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग को इस चुनाव में सभी राजनीतिक दलों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बैंक खातों पर रोक लगाना अप्रत्याशित घटना है तथा यह लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है.

चुनाव में हम महिलाओं, किसानों की समस्यओं को उठाएंगे

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि भाजपा 'बैकफुट' पर है और राजस्थान में इस बार कांग्रेस 'बहुत अच्छा' करेगी. पिछले दो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस राजस्थान में खाता नहीं खोल पाई है. यह पूछे जाने पर कि उत्तर भारत में राम मंदिर की लहर मानी जा रही है और 'इंडिया' गठबंधन इससे कैसे निपटेगा, पायलट ने कहा, "मुझे लगता है कि यह चुनाव उन मुद्दों पर लड़ा जाएगा जो हमारे वर्तमान और हमारे भविष्य के लिए बहुत प्रासंगिक हैं. संवैधानिक संस्थाओं को सुनियोजित ढंग से कमजोर करना इनमें से ही एक मुद्दा होगा. हम युवाओं, महिलाओं, किसानों की समस्याओं को सामने लाना चाहते हैं, हम एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) के लिए कानूनी गारंटी देना चाहते हैं, ये वो चीजें हैं जो आम मतदाता के लिए मायने रखती हैं."

Advertisement

चुनाव आर्थिक नीति, किसानों के भविष्य पर लड़ना चाहिए

पायलट के अनुसार, उन्हें नहीं लगता कि भारतीय मतदाता धर्म, हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद के मुद्दों पर आधारित चुनावी एजेंडे को सराहते हैं. उनका कहना था कि चुनाव आर्थिक नीति, रोजगार सृजन, महंगाई को कम करने और हमारे किसानों के लिए बेहतर भविष्य सुरक्षित करने जैसे मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा, "भाजपा चाहे कितनी भी कोशिश कर ले, धर्म या भगवान राम पर उसका एकाधिकार नहीं हो सकता. राम सबके हैं, वह सर्वव्यापी हैं और उन्हें किसी पार्टी या सरकार तक सीमित करने की कोशिश भी अपने आप में व्यर्थ का काम है."

Advertisement

कांग्रेस ने भी राम मंदिर बनाने के SC के फैसले का स्वागत किया था

पायलट ने आगे कहा, "राम मंदिर का निर्माण उच्चतम न्यायालय द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद किया गया. यह फैसला सभी पक्षों को स्वीकार्य था... सभी की तरह कांग्रेस ने भी इसका स्वागत किया, जिससे सभी विवादों पर विराम लग गया." उनके मुताबिक, मंदिर का निर्माण किसी पार्टी या सरकार के कारण नहीं हुआ, बल्कि अदालत के फैसले के कारण हुआ. पायलट से पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों की रूपरेखा और सत्ता पक्ष और विपक्ष के विश्वास के स्तर में अंतर के बारे में बात कर रहे हैं. इस पर पायलट ने कहा कि जनता जो जनादेश देगी, उसका पहले से अनुमान लगाना गलत है.

Advertisement

उन्होंने इस बात पर जोर दिया, "हमें निष्पक्ष खेल के लिए अपनी सोच को खोलना होगा, आम नागरिकों के मुद्दों और चिंताओं पर चुनाव लड़ना होगा जो हमारे देश के मतदाताओं के लिए महत्वपूर्ण हैं और लोगों को यह तय करने देना होगा कि कौन उनकी सबसे अच्छी सेवा करेगा." पायलट ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल द्वारा लगाए जा रहे '300 पार' और '400 पार' के नारे में अहंकार की बू आती है. उन्होंने कहा कि सरकार को रिकॉर्ड स्तर की बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, कृषि संकट, अमीर और गरीब के बीच खाई पैदा करने पर जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये मुद्दे भाजपा के एजेंडे से गायब हैं.

Advertisement

इंडिया गठबंधन के बहुमत हासिल करने को लेकर आश्वस्त हूं

पायलट ने कहा, "मैं (इंडिया गठबंधन के बहुमत हासिल करने को लेकर) आश्वस्त हूं. यदि आप 2019 में हमारे घटक दलों के वोट शेयर को देखें, तो यह कुल मिलाकर 65 प्रतिशत था, जबकि राजग को 35 प्रतिशत वोट मिले. यही कारण है कि भाजपा में अब वे विपक्ष से नेताओं को लाने की कोशिश कर रहे हैं." उन्होंने सवाल किया कि अगर उन्हें 400 सीट का इतना भरोसा है तो वे हमारे और अन्य विपक्षी दलों के लोगों को अपने साथ क्यों लेना चाहते हैं? कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पायलट ने इस प्रदेश के बारे में कहा कि कांग्रेस ने अतीत में लोकसभा चुनावों में पारंपरिक रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और उसकी सबसे अच्छी संख्या दो सीटें थीं, लेकिन इस बार पार्टी मजबूत स्थिति में है. पायलट ने कहा, "मैं आपको संख्या नहीं बताऊंगा लेकिन हम छत्तीसगढ़ में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और राज्य की 11 सीटों में से अधिकतर सीटें जीतेंगे."

यह भी पढ़ें : "तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर प्रहार और तेज होगा": उत्तराखंड में रैली में प्रधानमंत्री मोदी

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं लालू की बेटी रोहिणी, बिहार की इस सीट से टिकट मिलने के कयास तेज

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में Adani Group और ISKCON की महाप्रसाद सेवा से संतुष्ट दिखे श्रद्धालु
Topics mentioned in this article