देश में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है. देखा जाए तो लोकसभा चुनावों का लगभग आधा सफर पूरा हो चुका है. अब तक देश में 3 चरणों में मतदान हो चुके हैं. आने वाले 13 मई के दिन चौथे चरण की वोटिंग है. ऐसे में प्रत्याशी अपनी जीत के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भाजपा के प्रत्याशी नामांकन के लिए दौड़ लगा रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
क्या है मामला?
शशांक मणि त्रिपाठी नामांकन करने के लिए पहुंचे. मगर उन्हें देर हो गई. दरअसल नामांकन से पहले उन्होंने सभा को संबोधित किया. इस दौरान उनका काफी समय इसमें चला गया. ऐसे में नामांकन दफ्तर में जाते समय उन्हें देर हो गई और नामांकन का समय खत्म होने लगा. नामांकन के लिए देर होता देख भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि ने दौड़ लगा दी. लगभग सौ मीटर तेज दौड़ लगाने के बाद ही शशांक मणि समय से नामांकन स्थल पर पहुंच पाए. इस दौरान मणि के साथ जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और उनके प्रस्तावक को भी दौड़ लगानी पड़ी.
नामांकन के लिए 15 मिनट ही बचे थे
नामांकन का समय 11 बजे से 3 बजे तक तय किया गया है. शशांक मणि के नामांकन की नामांकन से पूर्व एक मैरिज हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. केशव मौर्य को कार्यक्रम को संबोधित करना था. कार्यक्रम में देर हो जाने की वजह से शशांक को अपने प्रस्तावों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल पहुंचने में मात्र 15 मिनट ही बाकी था. वक्त की नजाकत को देखते हुए शशांक मणि ने दौड़ लगा दी. उनको दौड़ता देखकर जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह एवं उनके साथ चल रहे प्रस्ताव भी दौड़ने लगे. लगभग सौ मीटर तक दौड़ने के बाद ही शशांक मणि समय से नामांकन स्थल पर पहुंच पाए.
क्या बोले भाजपा प्रत्याशी?
देर होने की वजह पूछने पर शशांक मणि ने बताया कि कार्यक्रम स्थल से निकलने के बाद रास्ते में जगह-जगह लोग जुड़ते गए . जिसकी वजह से विलंब हो गया. मगर मैं आईंआईटी की पढ़ाई के दौरान धावक रहा हूं. उसका मैंने प्रयोग किया.