सीबीआई अधिकारियों ने वहां पुलिसकर्मियों से भी बात की.
कोलकाता:
सीबीआई (CBI) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता भादु शेख की हत्या के संबंध में शनिवार को 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की. इस हत्याकांड (Murder) के बाद पश्चिम बंगाल के बीरभूम में नौ लोगों की हत्या की गई थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी में पलाश शेख, संजू शेख, सोना शेख और छोटो शेख को नामजद किया गया है और इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने आज रामपुरहाट थाने का दौरा किया और केस डायरी तथा भादु शेख की हत्या से संबंधित दस्तावेज प्राप्त किये.
अधिकारी ने कहा, “सीबीआई अधिकारियों ने वहां पुलिसकर्मियों से भी बात की. उन्होंने हत्या के प्रत्यक्षदर्शियों से भी बात की स्थिति का जायजा लिया.”
Featured Video Of The Day
Jharkhand Election 2024: BJP के 'संकल्प पत्र' पर क्या बोली Kalpana Soren?