बीरभूम हत्याकांड: सीबीआई ने तृणमूल नेता की हत्या के मामले में 10 लोगों पर मामला दर्ज किया

सीबीआई (CBI) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता भादु शेख की हत्या के संबंध में शनिवार को 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की. इस हत्याकांड (Murder) के बाद पश्चिम बंगाल के बीरभूम में नौ लोगों की हत्या की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सीबीआई अधिकारियों ने वहां पुलिसकर्मियों से भी बात की.
कोलकाता:

सीबीआई (CBI) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता भादु शेख की हत्या के संबंध में शनिवार को 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की. इस हत्याकांड (Murder) के बाद पश्चिम बंगाल के बीरभूम में नौ लोगों की हत्या की गई थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी में पलाश शेख, संजू शेख, सोना शेख और छोटो शेख को नामजद किया गया है और इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने आज रामपुरहाट थाने का दौरा किया और केस डायरी तथा भादु शेख की हत्या से संबंधित दस्तावेज प्राप्त किये.

अधिकारी ने कहा, “सीबीआई अधिकारियों ने वहां पुलिसकर्मियों से भी बात की. उन्होंने हत्या के प्रत्यक्षदर्शियों से भी बात की स्थिति का जायजा लिया.”



 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Pakistan की हार तय थी फिर War से क्यों हटे?: उद्धव गुट | Do Dooni Chaar
Topics mentioned in this article